बिहार के माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों के लिए चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा विधानसभा का घेराव किया गया। शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाए। शिक्षक अभ्यर्थी चितकोहरा गोलंबर से सड़क मार्च करते हुए विधानसभा तक पहुंचे। इस दौरान अभ्यर्थियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को दुहराया। एसटीईटी-2019 के चयनित आलोक यादव ने बताया कि एसटीईटी-2019 की शीघ्र नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।

चयनित 30675 अभ्यर्थियों द्वारा लगातार धरना-प्रदर्शन, आमरण अनशन कर रहे हैं। एसटीईटी मेधा सूची में शामिल रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि बिहार बोर्ड द्वारा 21 जून को माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 37 हजार 337 पदों पर बहाली के लिए मेरिट लिस्ट प्रकाशित की गयी थी, लेकिन अभी तक नियोजन शुरू नहीं किया गया है। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष आलोक यादव, गौतम कुमार, अर्जुन कुमार, रंजन, नवनीत, प्रीति, मधु, पीहू समेत सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल थे।
वहीं बिहार टीईटी-2021 और सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी के बैनर तले गर्दनीबाग धरना स्थल पर दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षक के 94 हजार रिक्त पदों पर काउंसिलिंग के पांच माह गुजर जाने के बाद भी नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया गया है।
आंदोलन में प्रदेश भर के शिक्षक शामिल हो रहे हैं। जब तक मांग नहीं मानी जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मंगलवार को रौशन झा, मुन्नी शुक्ला, प्रीति माला, रजिया बेगम, चंदा कुमारी, अभिषेक चौबे, राहुल झा, अमित कुमार, विशाल गौरव, अभिनव कुमार, सौरव कुमार, रंजन यादव, सुधीर यादव, सुमन कुमार, जुगेश राज, रवि रंजन शर्मा, सोनू कुमार सहित हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए।
Source: Live Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)