राजधानी में एक बार फिर से पटना मैराथन होगा। जहां शहरवासी देश के विभिन्न शहरों के एथलीट व नामचीन हस्तियों के साथ दौड़ेंगे। तो वहीं मैराथन के गेस्ट के रूप में भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम को बुलाने की तैयारी चल रही है। हालांकि, अभी तक किसी चर्चित हस्ती का डेट फाइनल नहीं हुआ है। पिछले साल पटना मैराथन का उद्‌घाटन फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह ने किया था।

इस पर पटना मैराथन के आयोजक यशवंत गिरि ने बताया कि पटना मैराथन का आयोजन 16 दिसंबर को किया जा रहा है। 30 नवंबर तक इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यमों से रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन गोल्ड जिम और एलबीडब्ल्यू रेस्टोरेंट में करा सकते हैं, जबकि ऑनलाइन patnamarathonbihar.com पर। अबतक करीब 1500 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

मैराथन के आयोजन के लिए डीएम स्तर से एक बार बैठक हो चुकी है। डीएम कुमार रवि ने मैराथन क्षेत्र को चार जोन में बांटने का निर्देश दिया है। हर जोन में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी सहित पुलिस व महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इस पूरे मैराथन मार्ग में पेट्रोलिंग की टीम रहेगी। पटना मैराथन के दिन 10 मेडिकल टीम तथा 10 एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। इसमें आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों तथा पारा मेडिकल स्टाफ भी होंगे। इसके अलावा पटना मैराथन के आयोजक द्वारा भी मेडिकल फैसिलिटीज उपलब्ध कराने के लिए 10 डॅाक्टर, 25 नर्स, 32 फिजियोथेरेपिस्ट तथा 5 एंबुलेंस की व्यवस्था आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों सहित की जाएगी।

आपको बता दें कि यह पटना हाफ मैराथन कुल 21 किलोमीटर का होगा। इस में तीन कैटेगरी होगा। 4, 10 और 21 किलोमीटर। इसकी शुरुआत एवं समापन गांधी मैदान में होगा। चार किलोमीटर की दौड़ गांधी मैदान से शुरू होगा और इनकम टैक्स चौराहे से मुड़कर पुन: गांधी मैदान में खत्म होगी। 10 किलोमीटर की दौड़ गांधी मैदान से ईको पार्क और ईको पार्क से वापस गांधी मैदान, जबकि 21 किलोमीटर का हाफ मैराथन गांधी मैदान से शुरू होगा और बेली रोड फ्लाईओवर के अंतिम छोर बायीं लेन से मुड़कर वापस गांधी मैदान में आएगा। मैराथन में भाग लेने वाले विजयी धावकों को गांधी मैदान में पुरस्कार दिया जाएगा।

Previous articleजल्दबाजी में छापे गए पीजी सेकेंड सेमेस्टर के प्रश्नपत्र, त्रुटियों की भरमार
Next articleफर्जीवाड़ा कर बैंकिंग परीक्षा पास कराने के रैकेट का खुलासा, परीक्षार्थी व स्कॉलर धराए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here