मुजफ्फरपुर स्थित पताही हवाई अड्डा के रन-वे की लंबाई 400 मीटर और बढ़ाई जाएगी। वर्षों से जर्जर इस हवाई अड्‌डे को विकसित करने के लिए बिहार के राजभवन से सीधे पहल की गई है। राज्यपाल ने यहां से दैनिक व्यावसायिक उड़ान की सुविधा के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश डीएम मो. सोहैल को दिया है। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर व आसपास के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, समस्तीपुर समेत अन्य जिलों से पटना जाकर फ्लाइट पकड़ने वालों की संख्या का आकलन कर रिपोर्ट मांगी गई है। डीएम ने पताही हवाई अड्डा को विकसित करने व रन-वे की लंबाई 1207 मीटर से बढ़ाकर 1600 मीटर करने के लिए 100 एकड़ जमीन के अधिग्रहण करने का प्रस्ताव भेजा है। इसके साथ ही प्रशिक्षु आईएएस विशाल राज आनंद को पटना से उड़ान भरने वालों की रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी सौंपी है।

हवाई अड्डा के विकास के लिए राज्यपाल ने की पहल, डीएम से मांगी रिपोर्ट, डीएम ने 100 एकड़ जमीन की जताई आवश्यकता

मुजफ्फरपुर व आसपास के जिलों से पटना जाकर फ्लाइट पकड़ने वालों की रिपोर्ट मांगी

एयरपोर्ट-रन-वे पर एक नजर

1600मीटर लंबे रन-वे का निर्माण करना है।

1207मीटर वर्तमान में रन-वे की है लंबाई।

400मीटर बढ़ानी है रन-वे की लंबाई।

100एकड़ भू-अर्जन का भेजा प्रस्ताव।

एयरपोर्ट के लिए चाहिए 475 एकड़ जमीन, उपलब्ध है 429 एकड़

विमानन निदेशालय के अनुसार आदर्श हवाई अड्डा के लिए कम से कम 475 एकड़ जमीन की आवश्यकता है, जबकि 429 एकड़ ही जमीन उपलब्ध है। हवाई अड्डा के पश्चिम व दक्षिण में तिरहुत मुख्य नहर के बहने से डीएम ने पूर्व व उत्तर दिशा में राष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट व रन-वे के निर्माण के लिए 100 एकड़ और भू-अर्जन करने के लिए राशि देने की अनुशंसा की है।

सर्वे के मुताबिक एटी-72/क्यू और ए-320 विमान के उड़ान को नए सिरे से निर्माण जरूरी

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के किए गए सर्वे के अनुसार एयरपोर्ट के साथ ही रन-वे का पूरी तरह से नए सिरे से निर्माण कराना होगा। ताकि, प्रथम चरण में एटी-72/क्यू विमान के उड़ान शुरू होने के बाद ए-320 विमान की सेवा शुरू हो सकेगा।

एयरपोर्ट के साथ रन-वे का कराना होगा पुनर्निर्माण

अब तक की स्थिति के अनुसार एनएच-102 के उत्तर में स्थित पताही हवाई अड्डे में पूरब से पश्चिम दिशा की ओर रन-वे बनाया गया है। करीब तीन दशक पहले बनाए गए एयरपोर्ट व रन-वे की स्थिति जर्जर हो चुकी है। तीन वर्ष पूर्व 60 करोड़ रुपए से हवाई अड्डा की दो साइड में चहारदीवारी का निर्माण कराया गया है। एयरपोर्ट के एक ओर एनएच व पश्चिम की ओर गांव-नहर होने से रन-वे को नए सिरे से उत्तर की ओर शिफ्ट करना होगा।

Input : Dainik Bhaskar

Previous articleपांच बोतल बीयर के साथ टेंट कारोबारी गिरफ्तार, 6 माह पहले थानेदार की अनुशंसा पर मिला था सम्मान
Next articleमुज़फ़्फ़रपुर रेल पुलिस को मिली 830 पीस गोलियां, साथ ले जा रहा हथियार तस्कर भी पकड़ाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here