मिठनपुरा थाने के चहेता अजुद्दीन उर्फ अज्जू को 5 बोतल बियर के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मिठनपुरा थानेदार की अनुशंसा पर 6 माह पहले पुलिस सप्ताह के मौके पर अज्जू को पुलिस के सहयोगी के रूप में मंच से सम्मानित भी किया गया। महज 15 दिन पहले स्वतंत्रता दिवस का निमंत्रण कार्ड भी पुलिस के हत्थे चढ़े अजुद्दीन के सौजन्य से ही छप कर मिठनपुरा इलाके के गणमान्य लोगों के पास पहुंचा। शराब के साथ अज्जू की गिरफ्तारी के बाद स्वतंत्रता दिवस का निमंत्रण कार्ड व पुलिस पब्लिक सप्ताह के मौके पर सम्मानित अज्जू का सम्मानित होते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एसएसपी हरप्रीत कौर का कहना है कि सुबह में मेरे पास भी यह मामला आया। मैं इसे देख रही हूं। अज्जू उत्तर बिहार के चर्चित चतुर्भुज स्थान चौक का टेंट कारोबारी है। अक्सर उसे मिठनपुरा थाने में देखा जाता था। मिठनपुरा थाने की गश्ती जब चतुर्भुज स्थाल इलाके में पहुंचती है तो गश्ती दल को भी अज्जू के ही टेंट दुकान पर देखा जाता था। गुरुवार को पुलिस ने उसे टेंट दुकान से ही 5 बोतल बियर के साथ गिरफ्तार किया।
Input : Dainik Bhaskar