लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने अपनी पत्नी एेश्वर्या राय से तलाक का केस पटना के परिवार न्यायालय में दर्ज कराया है। दर्ज केस के मुताबिक तेजप्रताप ने अर्जी दी है कि वो अब अपनी पत्नी एेश्वर्या के साथ नहीं रहना चाहते, तलाक चाहते हैं।

कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तिथि तय की है। दोनों की शादी इसी साल मई में हुई थी। इस खबर के बाद राजनीतिक महकमे में तहलका मचा हुआ है। बता दें कि तेजप्रताप ने शादी के पांच महीने के बाद ही तलाक की अर्जी दी है।

तेजप्रताप ने कहा-घुट-घुटकर नहीं जी सकता

इन खबरों के बीच तेजप्रताप यादव अब अपने पिता लालू यादव से मिलने रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचने वाले हैं। गया में तेजप्रताप ने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया कि मैं तलाक लेना चाहता हूं और ये मेरा निजी फैसला है। ऐश्वर्या हाई सोसाइटी की हैं और हमारा उनका मेल नहीं खाता, कमान से तीर निकल चुका है तो अंजाम तक पहुंचेगा। ये बात झूठ है कि मैं ऐश्वर्या को बचपन से जानता हूं।

तेजप्रताप ने कहा है कि वे ऐश्वर्या राय के साथ नहीं रहना चाहते हैं। हम दोनों में तालमेल नहीं है, ऐसे में कोर्ट तलाक की अनुमति दे। इस खबर से किसी तरह की हायतौबा मचाने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि घुट-घुटकर तो जिया नहीं जा सकता है। मैंने अर्जी दी है और इस केस को लड़ूंगा।

पिता से मिलने रांची गए तेजप्रताप

तेज प्रताप गया से शनिवार अलसुबह ही रांची के लिए रवाना हो गए हैं और वे रिम्स अस्पताल में 11 बजे के करीब पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे।

शुक्रवार को तलाक की खबर आने के बाद लालू और चंद्रिका राय दोनों परिवार और राजद के सभी समर्थक सकते में हैं। वहीं, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव भी बेटे तेज प्रताप यादव के इस फैसले से खासे नाराज हैं।  कहा जा रहा है कि उसके बाद उन्होंने तेज प्रताप को उनसे मिलने का आदेश दिया। बताया जा रहा है कि रातभर लालू ठीक से सो नहीं सके और उनकी तबीयत भी ठीक नहीं है।

तीन महीने से तेज-एेेश में बंद थी बातचीत

लालू के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक तेजप्रताप और एेश्वर्या राय के बीच पिछले तीन महीने से बातचीत बंद थी और दोनों अलग-अलग रह रहे थे। एेश्वर्या अपने पिता के घर में रह रही थीं तो वहीं तेजप्रताप कभी युवा राजद की रैली तो कभी लोगों के बीच सत्तू पार्टी कर रहे थे तो कभी मथुरा-वृंदावन घूम रहे थे। इसके बाद ये तलाक की अर्जी तेजप्रताप ने कोर्ट में दाखिल की है।

न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश उमा शंकर द्विवेदी की अदालत में हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13 (सी)(1ए) के तहत अर्जी दी गई है और इसपर 29 नवंबर को सुनवाई होगी।

आखिरी बार मुंबई में साथ दिखे थे तेजप्रताप और ऐश्वर्या

तेज प्रताप और ऐश्वर्या शादी के बाद आखिर बार मुंबई में साथ दिखे थे। दोनों 23 मई को लालू यादव इलाज के लिए एशियन हार्ट अस्पताल मुंबई गए थे। तेजप्रताप के  साथ ऐश्वर्या भी मुंबई गई थीं। पिछले दिनों ऐश्वर्या की तस्वीर राजद के पोस्टर पर दिखी थी। तब उनके राजनीति में आने की चर्चा हुई थी, हालांकि परिवार की तरफ से कहा गया था कि ऐश्वर्या अभी राजनीति में नहीं आ रही हैं।

तलाक की खबर से मचा तहलका 

बताया जाता है कि तेज प्रताप यादव के तलाक की अर्जी देने की खबर परिवार में किसी को नहीं थी। अचानक सबको ये पता चलने के बाद दोनों परिवार में भूचाल आ गया है।

हालांकि तेज प्रताप की तलाक की अर्जी के बाद दोनों परिवार में रिश्ते को बचाने का सिलसिला भी जारी है। दोनों परिवारों के बीच सुलह की कोशिशें जारी हैं। तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय रातभर इस कोशिश में लगे रहे कि दामाद मान जाए, इस दौरान आवास पर परिवार के सभी लोग मौजूद रहे।

CLICK ON IMAGE FOR MORE DETAILS

दरअसल तेजप्रताप का ये फैसला लालू परिवार के लिए बड़ा सदमा है। तेज प्रताप को समझाने की पूरी कोशिश जारी है और पूरा परिवार ये कोशिश में लगा है कि बड़ा बेटा अपना फैसला बदल ले और शादी टूटने से बच जाए।

Input : Dainik Jagran

 

Previous articleलघु-मझोले उद्यमों को PM मोदी का ‘दिवाली गिफ्ट’, 59 मिनट में मिलेगा 1 करोड़ रुपए का कर्ज
Next articleमुजफ्फरपुर की मतदाता सूची में होंगे तीस हजार नए वोटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here