छठ को लेकर 17 अक्टूबर से नवंबर के मध्य तक 46 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, अमृतसर, जम्मूतवी, अहमदाबाद, देहरादून, पुरी व अंबाला आदि शहरों से मुजफ्फरपुर समेत बिहार के प्रमुख स्टेशनों के बीच 462 फेरे लगाएंगी।

ramkrishna-motors-muzaffarpur

अधिक यात्रियों को सीटें उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में डेढ़ दर्जन जनसाधारण ट्रेनों को शामिल किया है। इसमें 31 ट्रेनें सिर्फ एक फेरा लगाएंगी। आनंद विहार, दिल्ली, अमृतसर, हावड़ा व रानी कमलापति (भोपाल) आदि देश के बड़े स्टेशनों से एक फेरे के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों की मांग, नई रेललाइन के निर्माण व इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होने से रेलवे पहली बार एक साथ छठ को लेकर 46 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। सबसे अधिक ट्रेनें दिल्ली के लिए चलाई जा रही हैं। 25 जोड़ी ट्रेनें दिल्ली, नई दिल्ली व आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जयनगर, समस्तीपुर, सहरसा व बरौनी आदि स्टेशनों के बीच चलेंगी।

● सबसे अधिक 25 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी दिल्ली व उत्तर बिहार के बीच

● अक्टूबर से लेकर नवंबर मध्य तक विशेष ट्रेनें लगाएंगी 462 फेरे

मुजफ्फरपुर व उत्तर बिहार से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें

● 01676 आनंद विहार से सोमवार व गुरुवार को 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक

● 01676 आनंद विहार के लिए मंगलवार व शुक्रवार 16 अक्टूबर से 11 नवंबर तक

● 01043 एलटीटी मुंबई से रविवार व गुरुवार को 20 से 30 अक्टूबर तक

● 01044 एलटीटी मुंबई के लिए सोमवार व शुक्रवार 21 से 31 अक्टूबर तक

● 04680 अमृतसर से 27 व 28 अक्टूबर को कटिहार के लिए

● 04679 कटिहार से अमृतसर के लिए 23 व 28 अक्टूबर को

Source : Hindustan

tanishq-muzaffarpur

nps-builders

Genius-Classes

Previous articleआईएमए की चेतावनी पर बोले तेजस्वी : 705 डॉक्टर गायब हैं, आईएमए ऐसे डॉक्टरों पर क्यों नहीं करता हैं कार्रवाई
Next articleचेस में पूर्णिया के गौरव और मुजफ्फरपुर की मरियम दूसरी बार बिहार चैम्पियन