मेयर समीर कुमार हत्याकांड में एक और नई बात सामने आई है। उनके पुत्र तुषार ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है कि हत्या के बाद पुलिस अभिरक्षा से उनके पिता के शरीर के जेवरात व पर्स में रखे 25 हजार रुपए गायब हो गए। पुलिस ने न तो जब्ती सूची में इसका जिक्र किया, न ही अब तक लौटाया है। मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद सभी सामान परिजन को सौंप दिए गए थे। लेकिन, परिजनों में किसे दिया गया इसका जवाब नहीं मिल रहा है। तुषार ने कहा कि एसकेएमसीएच में परिजन के रूप में उनके चाचा मौजूद थे।

EX Mayor Samir Kumar

उन्होंने शव रिसीव किया, लेकिन उनका कहना है कि पुलिस ने समीर का कोई सामान उन्हें नहीं दिया। जबकि, घटना के बाद की तस्वीर में स्पष्ट दिख रहा है कि पिताजी के गले में सोने की चेन व हनुमानी थी। वे डायमंड जड़ित 4 अंगूठी पहने हुए थे। वे भी गायब हैं। होटल के स्टाफ ने बताया कि वहां से निकलने के वक्त उनके पर्स में 20-25 हजार रुपए थे। रुपए भी गायब हैं।

CLICK ON IMAGE FOR MORE DETAILS

आशुतोष शाही की सुरक्षा बढ़ी, 2 को पुलिस ने उठाया

पूर्व मेयर समीर हत्याकांड के बाद प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की सुरक्षा बढ़ गई है। उन्हें शहर छोड़ने से पहले पुलिस अधिकारी से इजाजत लेने की हिदायत दी गई है। बंदूकधारी गार्ड भी आवास के आसपास दिख रहे हैं। हालांकि, एसएसपी ने बॉडीगार्ड दिए जाने की पुष्टि नहीं की है। इधर, गुरुवार की देर शाम पुलिस ने दो को पूछताछ के लिए उठाया।

Input : Dainik Bhaskar

Previous articleपटना सिटी में बनेगा हाईटेक श्मशान घाट, पेट्रोलियम गैस से लाश जलाने की होगी सुविधा
Next articleएमआईटी, चंदवारा व सीआरपीएफ पीएसएस से आज 3 घंटे आपूर्ति ठप 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here