विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) ने मांग की है कि निषाद समुदाय व उसकी सभी उप जातियों को उनका हक और अधिकार मिले। इस मांग को वीआइपी अध्यक्ष मुकेश सहनी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष भी उठाएंगे। वीआइपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने रविवार को बयान जारी बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पशुपालन व मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी मछुआरा समाज को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए लगातार कई योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी वे इन्हीं मुद्दों को उठा रहे हैं।

यूपी की 165 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान
प्रवक्ता ने कहा, पार्टी का स्पष्ट मत है कि जो पार्टी निषाद आरक्षण पर वीआइपी का साथ देगी सरकार बनने पर प्रविधान करेगी पार्टी उसके साथ गठबंधन करेगी। उन्होंने बताया कि सहनी इस मुद्दे को लेकर जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे। वैसे भी पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि यूपी में 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
बता दें कि बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाना चाह रही है। यूपी में अगले साल चुनाव होने हैं। उनके लिए निषाद वोट की काफी अधिक महत्ता है। अब सहनी की यूपी में बीजेपी से उम्मीदें बढ़ गई हैं। 15 सितंबर के बाद से सहनी उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। उम्मीद है कि वीआइपी और भाजपा के नेताओं के बीच इस दौरान बात आगे बढ़ सकती है।
गुजरात के नए मुख्यमंत्री को सहनी ने दी बधाई
वीआइपी अध्यक्ष व मंत्री मुकेश सहनी ने भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका विश्वास है पटेल के नेतृत्व में प्रदेश की अनवरत विकास यात्रा को नई ऊर्जा व गति मिलेगी और गुजरात सुशासन व जनकल्याण में निरंतर अग्रणी बना रहेगा।
Source: Dainik Jagran