फर्जीवाड़ा कर बैंकिंग की आईबीपीएस मेंस परीक्षा पास करवाने वाले बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। सदर थाने के कच्ची पक्की स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर रविवार को यह मामला पकड़ में आया। केंद्र संचालक ने एक परीक्षार्थी शिवकांत कुमार व उसकी जगह परीक्षा दे रहे रवि मीणा को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। राजस्थान निवासी रवि मीणा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे एक लाख रुपए में हायर किया गया था। रवि पटना के एक कोचिंग संस्थान में शिक्षक है। वह पटना निवासी शिवकांत कुमार की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया है। दोनों हाई प्रोफाइल घराने से जुड़े बताए जा रहे हैं। मास्टरमाइंड ने दोनों का फाॅर्म एक साथ भराया था, सीटें भी अगल-बगल थीं। पूछताछ में परीक्षा पास कराने वाले इस रैकेट के तार पटना से जुड़े होने की जानकारी मिली है।

मास्टरमाइंड ने एक साथ भराया था फॉर्म, सीट भी पास ही थी
केंद्राधीक्षक ने जांच के दौरान दो परीक्षार्थियों को गड़बड़ी करते हुए पकड़ा और एफआईआर दर्ज कराई है। दोनों का जुड़ाव पटना से है। मामले में बड़े रैकेट की सक्रियता की आशंका है। पूछताछ में कुछ बातें सामने आई भी हैं। – राकेश कुमार, प्रभारी एसएसपी
5 लाख में डील, स्कॉलर को 1 लाख
रवि ने पुलिस को बताया कि उसे शिवकांत की जगह परीक्षा देने के लिए 1 लाख रुपए मिले थे। जबकि, शिवकांत से रैकेट के मास्टरमाइंड की 5 लाख रुपए में परीक्षा पास कराने की डील होने की बात बताई जा रही है। आशंका है कि मास्टरमाइंड ने परीक्षा पास कराने के लिए दर्जनों परीक्षार्थियों से प्रति कैंडिडेट 5 लाख रुपए तक वसूल किया है।
परीक्षा खत्म होने से 5 मिनट पहले धराए
रवि और शिवकांत ने अपनी सीट परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद बदल ली थी। लेकिन परीक्षा खत्म होने से 5 मिनट पहले वीक्षक को शिवकांत पर शक हुआ। तय सीट के अनुसार कैंडिडेट के चेहरे का मिलान करने पर वह पकड़ा गया। फिर उसकी जगह परीक्षा देते हुए स्कॉलर रवि को पकड़ा गया।
Input : Dainik Bhaskar