पूर्व मध्य रेलवे के अंतर मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को समस्तीपुर और मुगलसराय रेल मंडल के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक रविन्द्र कुमार जैन ने दोनों विजेता टीम को टॉफी प्रदान की। साथ ही रोहित कुमार को बेहतर परफॉरमेंस के आधार पर मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इंद्रा रेलवे स्टेडियम में खेले गए निर्धारित 70 मिनट के मैच में मेजबान समस्तीपुर ने पहले हाफ में अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी। हालांकि, मैच के अंतिम समय में मुगलसराय ने भी एक गोल दाग कर बराबरी कर ली। मैच के शुरुआत में समस्तीपुर की ओर से रोहित कुमार ने 23 वें मिनट पर एक गोल कर बढ़त बना ली। इसके बाद समस्तीपुर और मुगलसराय दोनों मंडल की टीम ने आक्रामक तरीके से मैच खेलना शुरू किया। इस क्रम में आखिरी समय में मुगलसराय की ओर से मो. शाहजहां खां ने 63 वें मिनट पर गोल कर मैच को बराबरी कर दिया। जो अंत तक कायम रही। समय समाप्ति के उपरांत अंत में पांच-पांच मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। जिसमें भी दोनों टीम बराबर पर रही। अंतत: दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया। इसके उपरांत टॉफी को दोनों टीम को छह-छह माह रखने का निर्णय लिया गया। इसमें दोनों टीम के बीच टॉस कराई गई। जिसमें मुगलसराय द्वारा टॉस में जीत दर्ज करने के उपरांत पहले छह माह तक के लिए रखने का निर्णय लिया गया। मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बिरेंद्र कुमार, मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोनिका ¨सह, सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त एके शाही, आरपीएफ मंडल निरीक्षक सह टीम मैनेजर सुशील कुमार, आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर के प्रभारी निरीक्षक बीपी मंडल, सीएंडटीई कंपनी के निरीक्षक सह क्रीड़ा अधिकारी अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर पीके झा झा आदि उपस्थित रहे।