पटना: पटना जिला के सिधौली थाना अंतर्गत आने वाले चंदौस गाँव के पास ममेरी बहन के प्यार मे पागल एक भाई ने उसकी पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं, इस घटना प्रकाश मे आने के बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया हैं।
बुआ के घर गई थी
पुलिस के अनुसार, ‘जहानाबाद की रहने वाली रिया कुमारी (काल्पनिक नाम) अपने हीं गाँव के एक लड़का से प्यार करती थी। उसके परिवार वालों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने रिया को उसके बुआ के यहाँ भेज दिया। 7 माह तक अपने बुआ के यहाँ रहने के बाद उसे अपने फुफेरे भाई अमित कुमार से प्यार हो गया। इसके बाद जब परिवार के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने रिया की शादी बेला में करा दी।
ससुराल से लेकर फरार हुआ
रिया की शादी के बाद उसके फुफेरा भाई अमित उसके ससुराल पहुंचा और वहाँ से उसको लेकर फरार हो गया। 23 मार्च को दोनों 2 दिन तक पटना में साथ रहे। इसके बाद रिया, अमित के साथ रहने की जिद पर अड़ गई, लेकिन वह उसे अपने पास नहीं रखना चाहता था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।जिसके बाद अमित ने उसे रॉड से मारकर मारकर हत्या कर दी। और उसकी शव को एक झाड़ी में फेंक दिया।
छानबिन के बाद मामले से पर्दा उठा
बाद में सिधौली पुलिस ने लड़की के शव को बरामद करके मामले की छानबीन में जुट गई। और जैसे-जैसे खोजबीन बढ़ती गई इस पूरे मामले से पर्दा उठने लगा। औएर अंत में पुलिस ने हत्यारे भाई अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।