किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड से सटे पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला में खोड़ीबाड़ी थाना क्षेत्र के घोष पोखर के समीप से वन विभाग ने रविवार को विष की बड़ी खेप जब्त की। विष की तस्करी के आरोप में एक को गिरफ्तार किया गया है। विष की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है और 25 करोड़ मूल्य का अनुमान लगाया गया है। आरोपी पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा का रहने वाला है।

tanishq-muzaffarpur

सर्प के विष की तस्करी की सूचना पर वन विभाग ने एनएच-31 पर घोषपोखर में महानंदा नदी पुल पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहनों की जांच की गई। जिसमें एक बाइक को रोक कर जांच पड़ताल की गई। बाइक पर रखे जार में संदिग्ध चीज देखने पर उससे पूछताछ की गयी। उसके बाद तस्कर को हिरासत में ले लिया गया।

ramkrishna-motors-muzaffarpur

जब्त सांप के विष की अनुमानित कीमत 25 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। इस संबंध में वन विभाग के रेंजर सोनम भुटिया ने बताया कि जब्त सर्प विष बांग्लादेश से तस्करी कर भारत के रास्ते नेपाल भेजने की योजना थी। उन्होंने बताया कि विष की तस्करी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Source : Hindustan

nps-builders

Genius-Classes

Previous articleआईआरसीटीसी घोटाला: ‘बेल कैंसल नहीं कर रहे लेकिन आगे से ऐसा बयान नहीं देना…’, तेजस्वी यादव को कोर्ट ने फटकारा
Next articleसजा से बचने के लिए रेप का आरोपी टीचर बना मुर्दा, चिता सजवाई, डेथ सर्टिफिकेट भी बनवाया