किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड से सटे पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला में खोड़ीबाड़ी थाना क्षेत्र के घोष पोखर के समीप से वन विभाग ने रविवार को विष की बड़ी खेप जब्त की। विष की तस्करी के आरोप में एक को गिरफ्तार किया गया है। विष की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है और 25 करोड़ मूल्य का अनुमान लगाया गया है। आरोपी पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा का रहने वाला है।

सर्प के विष की तस्करी की सूचना पर वन विभाग ने एनएच-31 पर घोषपोखर में महानंदा नदी पुल पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहनों की जांच की गई। जिसमें एक बाइक को रोक कर जांच पड़ताल की गई। बाइक पर रखे जार में संदिग्ध चीज देखने पर उससे पूछताछ की गयी। उसके बाद तस्कर को हिरासत में ले लिया गया।
जब्त सांप के विष की अनुमानित कीमत 25 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। इस संबंध में वन विभाग के रेंजर सोनम भुटिया ने बताया कि जब्त सर्प विष बांग्लादेश से तस्करी कर भारत के रास्ते नेपाल भेजने की योजना थी। उन्होंने बताया कि विष की तस्करी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
Source : Hindustan