रूस में अनोखा ही मामला सामने आया है। यहां कुछ प्रैंकस्टर(मजाकिए) एक बाथटब में सिक्के भर एप्पल के स्टोर पहुंचे और आईफोन खरीदने की इच्छा जाहिर की। साथ ही प्रैंकस्टर ने इस पूरी घटना का वीडियो भी शूट किया। इन्ही में से एक ब्लॉगर कोवालेंको ने इंटाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह और उसके कुछ साथी एक बाथटब में सैकड़ों की संख्या में सिक्के लेकर एप्पल स्टोर पहुंचे हुए हैं। न्यूज वेबसाइट डेली मेल की खबर के मुताबिक इस रूसी ब्लॉगर ने बाथटब में एक लाख रूसी रुब्ल्स डाले थे। जो कि भारतीय मुद्रा में लगभग 1,08,000 के बराबर हैं।

 

 

बाथटब में इतने सिक्के डाले जाने के बाद इसका वजन लगभग 350 किलो हो गया था। इसी भारी भरकम बाथटब को लेकर ब्लॉगर और उसके साथी मॉस्को के सेंट्रल मॉल स्थित एप्पल स्टोर पहुंचे। वहीं दूसरी ओर देखने चौकाने वाली बात यह रही कि स्टोर सिक्के लेने को राजी हो गया। इन सिक्कों को गिनने में स्टोर के कर्मचारियों को लगभग 2 घंटे का समय लगा। जिसके बाद ब्लॉगर ने 256 जीबी का आईफोन एक्स एस खरीदा।

Input : Live Hindustan

Previous articleदरभंगा में होगा बिहार का पहला वायु शो
Next articleसदातपुर में धार्मिक आयोजन को लेकर दो पक्षों में तनाव हाईवे जाम, 10 किमी में फंसे एक हजार से अधिक वाहन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here