बालिका गृह मामले में आज सीबीआई की टीम ने शहर के उमा मार्केट स्थित दुकान शिमला मेंस ब्यूटी पार्लर में आकर पूछताछ की. प्राप्त जानकारी के अनुसार सी बी आई कि टीम किसी नंदनी नाम की लड़की की खोज बिन के लिए उमा मार्केट स्थित दुकान शिमला मेंस ब्यूटी पार्लर में आई थी, जो मुजफ्फरपुर बालिका गृह से दो-ढाई साल पहले फरार हो गयी थी. अब सीबीआई की टीम जाँच में जुटी है कि लड़कियों के फरार होने की सूचना नगर थाना में दर्ज हुई थी या नहीं, दर्ज़ हुई थी तो किसने दर्ज करवाया था?

बताया जा रहा है जिस लड़की की खोज में सीबीआई आई थी वो लड़की दो साल पहले ही शिमला मैन्स ब्यूटी पार्लर से काम छोड़ चुकी है. जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम ने पार्लर में काम करने वाली लड़कियों से घंटों पूछताछ की, जिसमें शांति, टीटू और रुदल के नाम सामने आये. मेंस पार्लर में काम करने वाली लड़कियों ने बताया कि की वे अभी अभी काम पकड़ी है, उन्हें नन्दिनी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. संभवतः नन्दिनी के बारे में टीटू या शांति बता सकती है जो 2 साल पहले ही काम छोड़ कर अपना पार्लर अमर सिनेमा रोड में खोल चुकी है. सीबीआई टीम और मीडियकर्मियों को देख उमा मार्केट के कई पार्लर में ताला लग गया और पार्लर में काम करने वाली लड़कियां भागती दिखी.
सीबीआई टीम ने उमा मार्केट में स्थित अन्य पार्लर में भी पूछताछ की और शिमला मेंस पार्लर के मालिक रुदल से फ़ोन पर बातचीत कर जानकारी ली, साथ ही अमर सिनेमा रोड और कल्याणी के मेंस पार्लर में भी पूछताछ की. सीबीआई की टीम ने अमर सिनेमा रोड में काफी मशक्कत की टीटू का पार्लर ढूंढने में पर वहां जानकारी मिली की काफी पहले वो भी पार्लर बंद कर कही और पार्लर खोल चुकी है, जिसकी जानकारी नहीं मिल सकी.