माइक्रासॉफ्ट के को-फाउंडर (Microsoft Co-Founder Bill Gates) और दुनिया के दूसरे नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स (Bill Gates) ने एक सुपरयॉट (Super yacht) खरीदा है जो कि पूरी तरह से लिक्विड हाइड्रोजन (Liquid Hydrogen) से चलती है. लिक्विड हाइड्रोजन ईंधन की वजह से धुंए की जगह इससे सिर्फ पानी निकलेगा.

इस सुपरयॉट की कीमत 4600 करोड़ रुपये है. गेट्स छुट्टियां मनाने के लिए हमेशा सुपरयॉट का प्रयोग करते रहे हैं लेकिन उनके पास अभी तक अपना खुद का वेसेल नहीं था. वे छुट्टियां बिताने के लिए यॉट को किराए पर लेते रहे हैं. उनका यॉट खरीदने का प्लान पिछले साल दिसंबर में मोनाको यॉट शो में सामने आया था. हालांकि, यह अपने तरह का पहला यॉट है जो कि लिक्विड हाइड्रोजन से चलता है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक यह लक्जरी लाइनर 370 फीट लंबा है और इसमें 14 गेस्ट के साथ 31 क्रू मेंबर के लिए जगह है. साथ ही जिम, योगा स्टूडियो, ब्यूटी रूम, मैसेज पार्लर और पीछे के साइड में कैस्केडिंग पूल है. हाइड्रोजन फ्यूल बैटरी को और मोटर के लिए बिजली पैदा करता है जिससे यह यॉट चलता है.

दुनिया में तमाम सेलिब्रिटीज़ और बिजनेसमैन निजी सुपरयॉट रखते हैं. कुछ दिन पहले भारतीय बिजनेसमैन विजय माल्या का भी यॉट काफी चर्चा में रहा था.

Input : News18

Previous articleकोरोना वायरस को दूर भगाएगी आस्था-15, दिल्ली में 16 मार्च को होगी लॉन्च, खर्च करने होंगे 480 रुपए
Next articleमलाइका अरोड़ा ऐसी ड्रेस पहनकर हो गईं ट्रोल, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी