पूर्व मध्य रेल के पांच रेलमंडल के 720 स्टेशनों में से 13 में अब भी बढ़े मूल्य पर प्लेटफॉर्म टिकट बेचे जा रहे हैं। पटना जंक्शन, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल समेत 13 स्टेशनों पर लोगों की जेब रोज ढीली हो रही है। कोरोना के कारण स्टेशन परिसर में लोगों की भीड़ को हतोत्साहित करने के तर्क के साथ प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए गए थे, लेकिन अब स्थिति सामान्य होने बाद भी बढ़ी हुई राशि (50 रुपए) कम नहीं की जा रही है। ऐसा तब है जब देश के दूसरे शहरों में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कम कर दिए गए हैं।

हाल में मध्यप्रदेश के जबलपुर, मदन महल, कटनी, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना, रीवा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर और पिपरिया प्लेटफॉर्म पर टिकट के दाम कम किए गए हैं। इन जगहों पर अब प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 20 रुपए लगेंगे। जबलपुर व मदन महल में पहले 50 रुपए में प्लेटफॉर्म टिकट मिलते थे, जबकि बाकी स्टेशनों पर इसकी कीमत 30 रुपए थी।
दानापुर मंडल के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के 13 स्टेशनों पर रोजाना सात हजार से अधिक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री हो रही है। इसमें से अकेले पटना जंक्शन पर रोजाना 900 से अधिक प्लेटफॉर्म टिकट बिक रहे हैं। यानी जंक्शन पर करीब एक हजार जबकि 13 स्टेशनों पर रोजाना सात हजार यात्रियों से प्लेटफॉर्म टिकट के लिए पांच गुनी अधिक राशि ली जा रही है। इस बारे में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने व घटाने का अधिकार संबंधित रेल मंडल के डीआरएम को है। डीआरएम ही प्लेटफॉर्म टिकट का दाम कम कर सकते हैं।
दानापुर रेल मंडल में अधिक दाम
पूर्व मध्य रेल के सभी पांच रेल मंडल में केवल दानापुर मंडल के ही 13 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के अधिक दाम लिए जा रहे हैं। इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 50 रुपए लिए जा रहे हैं। समस्तीपुर, सोनपुर, धनबाद और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपए ही हैं।
इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के लिये जा रहे 50 रुपएलोकल ट्रेन,
जंक्शन पर अपने परिजन को छोड़ने पहुंचे राजा सिंह ने बताया कि तीन लोगों के प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 150 रुपए लग गए। यह सामान्य लोगों पर बड़ा बोझ है। निजी कंपनी में कार्यरत अभिषेक कुमार ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के जिन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के अधिक मूल्य लग रहे हैं, वहां से सबसे अधिक गरीब यात्री ही सफर करते हैं। वहीं, कंकड़बाग निवासी निवेदी ने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट के बदले कई बार एक स्टेशन के लिए लोकल ट्रेनों का किराया वाला टिकट ले लेते हैं, लेकिन यह सही नहीं है।
सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा, ‘कोरोना के कारण रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट के मूल्य बढ़ाए गए थे अभी दोबारा राज्य सरकार और रेलवे के बीच समीक्षा बैठक करने के बाद ही प्लेटफार्म टिकट के दाम को कम करने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। जिन स्टेशनों पर ज्यादा मूल्य लग रहे, वहां अधिक ट्रेनें रुकती हैं।’
पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर, पटना साहिब, पाटलिपुत्र जंक्शन, बख्तियारपुर, बाढ़, बक्सर, आरा, मोकामा, जहानाबाद, बिहारशरीफ और राजगीर।
यात्रियों व लोगों का दर्द
जंक्शन पर अपने परिजन को छोड़ने पहुंचे राजा सिंह ने बताया कि तीन लोगों के प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 150 रुपए लग गए। यह सामान्य लोगों पर बड़ा बोझ है। निजी कंपनी में कार्यरत अभिषेक कुमार ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के जिन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के अधिक मूल्य लग रहे हैं, वहां से सबसे अधिक गरीब यात्री ही सफर करते हैं। वहीं, कंकड़बाग निवासी निवेदी ने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट के बदले कई बार एक स्टेशन के लिए लोकल ट्रेनों का किराया वाला टिकट ले लेते हैं, लेकिन यह सही नहीं है।
सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा, ‘कोरोना के कारण रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट के मूल्य बढ़ाए गए थे अभी दोबारा राज्य सरकार और रेलवे के बीच समीक्षा बैठक करने के बाद ही प्लेटफार्म टिकट के दाम को कम करने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। जिन स्टेशनों पर ज्यादा मूल्य लग रहे, वहां अधिक ट्रेनें रुकती हैं।’
Source: Live Hindustan
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏