बिहार के अस्‍पतालों में जानवरों व कीड़े-मकोड़ों का कब्‍जा है। ऐसा हम नहीं, घटनाएं कह रहीं हैं। हाल ही में सहरसा सदर अस्‍पातल में एक नवजात का शव सूअर खा गया तो बक्‍सर सदर अस्‍पताल में मरीज का कटा पैर लेकर कुत्‍ता भाग गया। ताजा मामला सासाराम सदर अस्‍पताल का है, जहां नवजात का शव चींटिंयों का निवाला बना है।

पोस्टमॉर्टम हाउस के पास चींटियों का निवाला बना मृत नवजात

रोहतास जिला मुख्‍यालय सासाराम के सदर अस्पताल परिसर के पोस्टमार्टम हाउस के पास सोमवार को भारी भीड़ तमाशाई बनी थी। पता चला कि वहां पड़े एक नवजात के शव को चींटियां खा रहीं थीं। घटना की सूचना पर पहुंची मॉडल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

घटना की बाबत अस्पताल प्रशासन ने कहा कि शव किसने फेंका यह जानकारी उसे नहीं है। पोस्टमॉर्टम कक्ष के आसपास पुलिस की भी ड्यूटी नहीं लगी है। दूसरी ओर पुलिस अनुसंधान के पहले ही निष्‍कर्ष पर पहुंच गई है।
मॉडल थानाध्यक्ष शाहिद आलम ने बताया कि शव को अस्‍पताल के बाहर के किसी व्‍यक्ति ने लाकर फेंका था।

हाल के दिनों में सामने आईं और भी घटनाएं

विदित हो कि बिहार के अलग-अलग जिलों के अस्‍पतालों में हाल के दिनों में शव के साथ अमानवीयता तथा इलाज में लापरवाही के दो और बड़े उदाहरण भी मिले हैं। सहरसा सदर अस्‍पताल में एक नवजात के शव को सूअर ने निवाला बना लिया तो बक्‍सर सदर अस्‍पताल के ऑपरेशन थियेटर से एक मरीज का कटा पैर लेकर कुत्‍ता भाग गया।

CLICK ON IMAGE FOR MORE DETAILS

सहरसा में नवजात का शव खा गया सूअर

बीते बुधवार को सहरसा सदर अस्पताल परिसर में एक झाड़ी से नवजात का शव लेकर सूअर मुंह में दबाकर निकला। जैसे ही लोगों की उसपर नजर पड़ी, लोग शव को सूअर से छुड़ाने की कोशिश करने लगे। लेकिन वे नाकामयाब रहे। इसके बाद भीड़ तमाशाई बनी रही और सूअर शव को नोंचकर खा गया। लोगों के अनुसार बच्‍चे का जन्म अस्पताल में ही हुआ होगा। बच्चे के मरा पैदा होने या फिर लड़की होने के कारण उसे जिंदा ही अस्पताल परिसर में ही फेंक दिया गया होगा।

सदर अस्पताल सुधार संघर्ष समिति के मंजीत कुमार सिंह ने बताया कि नवजात को अस्पताल परिसर में फेंकना और सूअर द्वारा नोंचकर खाना लापरवाही को दर्शाता है। अस्पताल में 24 घंटे पुलिस के जवान तैनात रहते हैं। ऐसे में यह घटना होना आश्‍चर्यजनक है।

बक्‍सर में कटा पैर लेकर भाग गया था कुत्‍ता

हाल ही में ऐसा ही एक और मामला बक्सर सदर अस्‍पताल में सामने आया था। वहां मरीज का ऑपरेशन कर काटा पैर अस्पताल के अॉपरेशन थियेटर से कुत्ता लेकर भाग गया था। दरअसल बक्सर रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस पर चढऩे के दौरान घायल हुए एक व्यक्ति को राजकीय रेल थाना पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया था, जहां उसका इलाज किया गया। बुरी तरह जख्मी होने के कारण उनका एक पैर काटना पड़ा। इसी दौरान बाहर से पहुंचे कुत्ते ने पैर को उठा लिया और भाग खड़ा हुआ। बाद में इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत भी हो गई। इस मामले में भी तब सिविल सर्जन डॉ. केके लाल ने जानकारी से इनकार कर दिया था।

Input : Dainik Jagran

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

Previous articleमुज़फ़्फ़रपुर:अब आसान किस्तो में ले स्मार्टफोन बिना किसी ब्याज के
Next articleबिहार में पिकनिक स्‍पॉट पर जाम छलकाते मिले टीचर, VIDEO VIRAL

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here