राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से सम्बद्धता प्राप्त डिग्री कालेजों के सत्र 2017-18 स्नातक छात्रों को पटना हाईकोर्ट ने परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी है। हालांकि परीक्षा परिणाम राज्य सरकार से संबद्धता का अनुमोदन मिलने जे बाद ही जारी होगा।

Patna High Court

चीफ़ जस्टिस एमआर शाह की खंडपीठ ने गुरुवार मामले पर सुनवाई कर यह आदेश पारित किया। साथ ही कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार से संबद्धता के लिए अनुमोदन मिलने के बाद ही परिणाम प्रकाशित होगा। दरअसल, ये कालेज विभिन्न विश्वविद्यालयों से  संबद्धता प्राप्त हैं, लेकिन इन्हें राज्य सरकार से अनुमोदन नहीं मिला है। इसलिए इन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिली थी। गुरुवार को कोर्ट ने इन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति तो दी, लेकिन राज्य सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद परिणाम घोषित किया जा सकेगा। इससे पहले परीक्षा में बैठने से रोके जाने पर मगध विवि के कॉलेजों में काफी हंगामा हुआ था। इसी के बाद कुछ कॉलेज हाइकोर्ट गए थे।

Input : Live Hindustan

CLICK ON IMAGE FOR MORE DETAILS

 

FOR MORE INFO CLICK ON THE PHOTO

Previous articleभागलपुर से पटियाला भेजा गया मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर
Next articleपटना: मरीज को एंबुलेंस में सुलाकर चालक ने की दारू पार्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here