SC-ST संशोधन एक्ट के खिलाफ सवर्णों ने तीसरी बार बंद का ऐलान किया है. जिस तरह से सवर्ण वर्ग एकजुट हो रहे है उससे तो यही लग रहा है कि सरकार के लिए मुश्किल बढ़ सकती है. इस एक्ट को लेकर सामान्य वर्ग के लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है और लोग सरकार और उसके इस फैसले के खिलाफ हैं. करणी सेना की अगुवाई में कल यानी गुरुवार को सवर्णों ने भारत बंद बुलाया है. सवर्णों के इस बंद का असर देश भर में दिखने के आसार हैं.

बंद के मद्देनजर पूरे देश भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. मध्य प्रदेश में हो रहे हंगामे और विरोध की लहर बिहार में पहुंचे इसको लेकर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए हैं. मध्य प्रदेश में सवर्ण पिछले कई दिनों से सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

करणी सेना के भारत बंद की धमक मध्य प्रदेश समेत राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी है और बिहार के लोग भी इस मांग के समर्थन में हैं. SC-ST संशोधन एक्ट के खिलाफ कल भारत बंद का असर रेल और सड़क दोनों यातायात पर पड़ सकता है. पिछले दिनों बिहार के कुछ जिलों में इसी एक्ट के खिलाफ सवर्णों ने बंद किया था जिसका सबसे ज्यादा असर सड़क यातायात पर पड़ा था.

गुरुवार को होने वाले बंद को लेकर भी शंका जताई जा रही है कि बंद समर्थक बिहार की सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. मीडिया रिपोर्ट की माने तो सवर्ण सेना इस बंद का समर्थन किया है. सोशल मीडिया से इस बंद को लगातार प्रमोट किया जा रहा है.

Input: DBN News

Previous articleमुजफ्फरपुर महापाप : सुप्रीम कोर्ट में मीडिया की रिपोर्टिंग पर रोक के खिलाफ याचिका दाखिल
Next articleशिक्षक दिवस पर बिहार सरकार ने चलाया Pvt. स्कूलों पर डंडा, कहा-फीस को लेकर नहीं चलेगी मनमानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here