शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार के कई बेटों ने यूपीएससी में बाजी मारी है। वे भले ही आईआईटी से पास किए हों, लेकिन खुशी की बात यह है कि इन सभी की प्रारंभिक पढ़ाई बिहार में हुई है। उनके ज्ञान का आधार बिहार में ही तैयार हुआ है। टॉपर शुभम की भी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक पढ़ाई पूर्णिया में हुई है। इनकी सफलता बिहार के बदलते शैक्षणिक माहौल का परिचायक है। सूबे के शिक्षा मंत्री शनिवार को तपोवर्धन प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में प्रेसवार्ता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज बिहार में शिक्षण और शिक्षा का माहौल बदल रहा है। अभिभावक और बच्चे शिक्षा की ओर आकर्षित हो रहे हैं। बिहार के शैक्षणिक माहौल में जो परिवर्तन आया है, उससे हम प्रोत्साहित महसूस कर रहे हैं। पंचायतों में प्लस 2 स्कूल खुल रहे हैं। स्कूलों और महाविद्यालयों में शिक्षकों की जो कमी है, उसे भी जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति कर दूर कर रहे हैं। इससे स्कूलों में नियमित पढ़ाई होगी और माहौल बदलेगा। यूपीएससी के जिन छात्रों ने भी बिहार का मान सम्मान बढ़ाया है, उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं। शिक्षा मंत्री रविवार को टीएनबी कॉलेज में होने वाले पूर्ववर्ती छात्रों के एक कार्यक्रम में भाग लेने आये हैं।

बढ़ रही है प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति की प्रासंगिकता

शिक्षा मंत्री ने तपोवर्धन प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में अभी काफी क्रांति हो रही है। नैनो टेक्नोलॉजी व स्टेम टेक्नोलॉजी से शिक्षा जगत में अभूतपूर्व क्रांति हो रही है। आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में स्टेम टेक्नोलॉजी और नैनो टेक्नोलॉजी की विशेष पढ़ाई के लिए केन्द्र स्थापित कर रहे हैं। ये सब चिकित्सा क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं। जिन सेल के संक्रमण से तरह-तरह की बीमारियां होती हैं, उसके इलाज के लिए भी व्यवस्था हो रही है। एक तरफ चिकित्सा क्षेत्र में काफी क्रांति हो रही है, वहीं दूसरी ओर बीमारियां का क्या है हाल है, वह भी समझा जा सकता है। इस दौरान वहां पर केन्द्र के निदेशक जेता सिंह, अध्यक्ष गिरिधर प्रसाद, उपाध्यक्ष हरवंश मणि सिंह व महासचिव सत्यजीत सहाय ने उनका स्वागत किया।

Source: Live Hindustan

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Previous articleअमित शाह की अध्यक्षता में नक्सलवाद पर बैठक आज, दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश
Next articleबिहार में अब बिल्कुल अलग अंदाज में मिलेगा बिजली के बकाया बिल का रिमाइंडर, जान लें कैसे