बिहार मे एक जून से बालू का खनन बंद हो गया हैं। अब जिलों की नई सर्वे रिपोर्ट के बाद नए सिरे से बालू घाटों की बंदोबस्ती होगी। यह जानकारी विभाग के संयुक्त सचिव ने दी। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में तैयार सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बालू घाटों की बंदोबस्ती की तैयारी हो रही हैं।

कुछ असामाजिक तत्वों व बिचौलियों द्वारा बालूघाटों के संचालन की अवधि विस्तार होने की खबर फैलायी जा रही हैं। यह भ्रामक हैं। 1 जून से किसी भी बालूघाट से बालू खनन नहीं हो रहा हैं। बिहार मे 16 जिलों में बालूघाटों से बालू का खनन किया जा रहा था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 31 मई तक ही पुरानी व्यवस्था के तहत बालू का खनन किया जा सकता था।

अब नए घाटों की बंदोबस्ती जिलों की नई सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही होगी। इस समय बक्सर, अरवल, गया, पटना, भोजपुर, नवादा, किशनगंज, वैशाली, बांका, मधेपुरा, बेतिया, सारण, औरंगाबाद, रोहतास, जमुई और लखीसराय में बालू घाटों की बंदोबस्ती की गई थी। मगर यहां भी अब बालू का खनन बंद हो चुका हैं।

Previous articleमुजफ्फरपुर : रात में चाचा के घर दूध पहुंचाकर घर लौट रही 9वीं की छात्रा से रेप
Next articleआंधी से गिरा विशालकाय पीपल का पेड़ कुछ दिन बाद अचानक हो गया खड़ा