अक्सर बिहार यूनिवर्सिटी के छात्रों को ये शिकायत रहती है कि उनका सेशन बहुत लेट रहता है। ऐसे में यूनिवर्सिटी अपनी इस धुमिल हुए छवि को सुधारने में लगा हुआ है, इसी कड़ी में आज बिहार यूनिवर्सिटी ने अपने विभिन्न विषयों के लंबित परे इम्तहान को लेने के लिए फॉर्म भरने की तारीख घोसित की।

इसमे बिहार यूनिवर्सिटी ने MBA BBA BCA TDC BMC/TLC PGDYS MLIS विषयो के फॉर्म भरने की तारीख़ 20 नवंबर 2018 से लेकर 27 नवंबर 2018 रखी है। वही छात्र 27 नवंबर तक भी 200 रुपये के विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकेंगे।

विषयो के विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए नोटिस को ध्यान से पढ़े।

 

मुज़फ़्फ़रपुर नाउ विगत कई वर्षों से मुज़फ़्फ़रपुर और बिहार के विभिन्न छेत्रो से जुड़ी खबरों से आपको हमेशा अपडेट रखने की कोसिस में जुटा रहा है, ऐसे में हम आप जनता से भी बराबर का सहयोग चाहते है और ये सहयोग आप सिर्फ हमारे खबरों पर लाइक कॉमेंट और शेयर करके दे सकते है। आपके इसी सहयोग को हम अपनी कमाई समझेंगे धन्यवाद।

 

CLICK ON IMAGE FOR MORE DETAILS

 

Previous articleबिहार में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा हॉस्पिटल, 5540 करोड़ होंगे खर्च, नीतीश सरकार ने दी मंजूरी
Next articleकहीं ऐश्वर्या राय की जुबान खुली तो मच न जाये बिहार में सियासी बवाल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here