किशनगंज जिला की पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने संयुक्त कार्रवाई कर गलगलीया स्थित भारत-नेपाल सीमा से पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिकता प्राप्त एक महिला को हिरासत में लिया है. पुलिस अधीक्षक इनामुल हक ने बताया कि उक्त महिला बिना वैध दस्तावेज के भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही थी.

किशनगंज से पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी महिला गिरफ्तार, पहले भी उत्तराखंड में  जा चुकी है जेल - american woman of pakistani origin arrested from kishanganj

उन्होंने बताया कि हिरासत में ली गयी महिला का नाम फरीदा मल्लिक है और वह अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में उत्तराखंड में एसएसबी ने उक्त महिला को गिरफ्तार था और वह ग्यारह महीने न्यायिक हिरासत में रही थी, जिसे बाद में वापस अमेरिका भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि बताया कि उक्त महिला के बारे में गृह विभाग के विदेशी नागरिक विभाग और कोलकत्ता स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को सूचित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त महिला से किशनगंज महिला थाना में पूछताछ की जा रही है.

पाकिस्तानी महिला की संदिग्ध हालत में गिरफ्तारी मामले में एसपी एनामुल हक ने बताया कि महिला पाकिस्तानी मूल की है, लेकिन उसने अमेरिकी नागरिकता ले रखी है. इस मामले में हमलोगों ने गृह विभाग को जानकारी दे दी है. इनका पहले का भी आपराधिक इतिहास रहा है. उत्तराखंड में एसएसबी द्वारा गिरफ्तार हुई थी और 11 महीने जैल में रही थी.

इस बार वह किस परिस्थिति में यहां पहुंची है, यह पूरे मामले की जांच के बाद ही सामने आयेगा. सारे मामले की पूरी तरह जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बता दें, हाल ही में बीएएसएफ के 152वीं बटालियन ने 85 लाख का सोना किशनगंज से सटे पश्चिम बंगाल के बांग्लादेश बॉर्डर से बरामद किया था जो किशनगंज बीएसएफ मुख्यालय के अधीन पड़ता है जिससे समझ जा सकता है किशनगंज कितना संवेदनशील इलाका है.

Source : News18

ramkrishna-motors-muzaffarpur

nps-builders

Genius-Classes

Previous articleसहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय पर बिहार में एफआइआर, निवेशकों का फूटा गुस्सा
Next articleमुजफ्फरपुर : ट्रेन में जूता हुआ चोरी, युवक ने रेल मदद एप व रेल थाने में दर्ज की प्राथमिकी