बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी थर्ड सेमेस्टर 2015-17 के छात्रों की परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओपी रमण ने कहा कि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी गई। पीजी थर्ड सेमेस्टर के छात्र 26 सितम्बर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इस संबंध में तमाम पीजी विभागों व कॉलेजों में पत्र भेजा गया है। तीन अक्टूबर से परीक्षा शुरू हो जाएगी। यह परीक्षा 24 सितम्बर से होने वाली थी। लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल के कारण समय नौ दिन आगे बढ़ाया गया।

विवि ने परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। विवि परीक्षा भवन को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा के विषयों को छह ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में इतिहास, ग्रुप बी में राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र व फिजिक्स विषय है। ग्रुप सी में मनोविज्ञान, केमिस्ट्री, अंग्रेजी व दर्शनशास्त्र विषय हैं। ग्रुप डी में हिन्दी, होम साइंस, मैथ्स, समाजशास्त्र, उर्दू, संस्कृत विषय हैं। ग्रुप ई में जूलॉजी, भूगोल, बंगाली, इलेक्ट्रॉनिक्स व मैथिली विषय हैं। वहीं ग्रुप एफ में कॉमर्स, संगीत, एआईएच एंड सी, बॉटनी, परसियन, पीके एंड जे विषय शामिल हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहले पाली में ग्रुप ए, सी व ई रखा गया है। दूसरी पाली में ग्रुप बी, डी व एफ हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से होगी।

Input : Live Hindustan

Previous article‘प्लीज गिव मी ए बुक’ कैंपेन से आबाद हो रही अनूठी लाइब्रेरी
Next articleपूर्व महापौर समीर कुमार की एके 47 से भूनकर हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here