मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील ओवरब्रिज पर मुजफ्फरपुर नगर निगम में कार्यरत निगमकर्मी की पत्नी मोतीझील से खरीदारी कर घर वापस झा रही थी। इसी बीच बाईक पर दो की संख्या में सवार उचक्कों ने उनके समीप बाईक धीमी की और बाईक पर पीछे बैठे सवार ने चेन झपट ली और तेज रफ्तार से फरार हो गये।

चेन छीनने की घटनाओं पर वृद्धि ह देखी जा रही है। एक पखवारे के अंदर चेन छीनने की ये दूसरी घटना है। पुलिस प्रशासन द्वारा माह में एकाध बार केवल हेलमेट जाँच अभियान चलाने से अपराध पर अंकुश नहीं लग सकता। जरूरत है इस पर व्यापक रुप से जाँच अभियान चला कर बाईकर गैंग के सदस्यों को चिन्हित कर कडी़ कार्रवाई की जानी चाहिये।

Previous articleलड़कियों का सौदा कर 15 साल में बना 80 करोड़ की संपत्ति का मालिक
Next articleदेवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा आज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here