मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील ओवरब्रिज पर मुजफ्फरपुर नगर निगम में कार्यरत निगमकर्मी की पत्नी मोतीझील से खरीदारी कर घर वापस झा रही थी। इसी बीच बाईक पर दो की संख्या में सवार उचक्कों ने उनके समीप बाईक धीमी की और बाईक पर पीछे बैठे सवार ने चेन झपट ली और तेज रफ्तार से फरार हो गये।

चेन छीनने की घटनाओं पर वृद्धि ह देखी जा रही है। एक पखवारे के अंदर चेन छीनने की ये दूसरी घटना है। पुलिस प्रशासन द्वारा माह में एकाध बार केवल हेलमेट जाँच अभियान चलाने से अपराध पर अंकुश नहीं लग सकता। जरूरत है इस पर व्यापक रुप से जाँच अभियान चला कर बाईकर गैंग के सदस्यों को चिन्हित कर कडी़ कार्रवाई की जानी चाहिये।