पटना. संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है. इस दौरान सोमवार को विभिन्न जगहों पर सड़क यातायात, रेल यात्रा से लेकर अन्य चीजें प्रभावित हो सकती हैं. लोगों को आने-जाने में परेशानी हो सकती है. जिनके पास अपना वाहन नहीं है, उन्हें घर से निकलने से पहले वाहनों की उपलब्धता को ध्यान में रखना होगा.

बहुत जरूरी नहीं होने पर यात्रा से परहेज करना ही बेहतर रहेगा. खासकर सुबह आठ-नौ बजे से दोपहर एक-दो बजे तक बंद का अधिक असर रहने की संभावना है. इस दौरान पटना से लेकर अन्य जिलों के कुछ प्राइवेट स्कूलों के भी बंद रहने की संभावना हैं.

भारत बंद को लेकर शहर के कुछ स्कूल रहेंगे बंद

शहर के कुछ स्कूल बंद रहेंगे. डीएवी में परीक्षा कैंसिल कर दी गयी है. रेडिएंट इंटरनेलशन स्कूल भी बंद रहेंगे. संत डोमेनिक सेेवियोज, कार्मेल हाइ स्कूल, संत जोसेफ कॉन्वेंट के स्कूल प्रबंधकों ने अभिभावकों के सुविधा के अनुसार बच्चों को स्कूेल भेजने की बात कही है. स्कूल प्रबंधकों ने कहा कि उन्हें प्रशासन की अाेर से स्कूल बंद रखने की सूचना नहीं दी गयी है.

इधर, बंद की संभावित परेशानी को लेकर जिला पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि किसी भी चुनौती से निबटने के लिए क्यूआरटी, अग्निशमन दस्ता, दंगा निरोधी दस्तों के साथ पुलिस लाइन में रिजर्व पुलिस रखी जायेगी. ताकि जरूरत पड़ने पर फोर्स को मौके पर भेजा जा सके. वहीं, रेल एसपी विकास वर्मन ने बताया कि भारत बंद में शामिल लोग ट्रेनों व ट्रैकों पर कब्जा नहीं करें, इसके लिए निगरानी बढ़ा दी गयी है.

Source: Prabhat Khabar

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Previous articleमुजफ्फरपुर को डिप्टी सीएम ने दी बड़ी सौगात, 350 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण
Next articleजिम ट्रेनर गोलीकांड: चार दिन बाद जेल में खुशबू और डॉ. राजीव की हुई मुलाकात, एक-दूसरे को जमकर कोसा