आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रही पूर्व समाज कल्याण मंत्री व चेरियाबरियारपुर की विधायक मंजू वर्मा के अर्जुन टोला स्थित आवास पर पुलिस ने कुर्की जब्ती की। एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे और उनके घर की चौखट-किवाड़ी तक उखाड़ ली। साथ ही घर की चल संपत्ति को भी जब्त कर लिया। साढ़े पांच घंटे तक चली कार्रवाई शाम 6 बजे रोक दी गई। अभी मंजू वर्मा के आवास पर पुलिस बल तैनात है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को भी कुर्की की जाएगी। इस दौरान पुलिस ने उनके घर से 109 सामान जब्त किए। मंजू वर्मा के घर से ग्रिल, खिड़की, किवाड़, पलंग, चौकी, बर्तन, बिजली के सामान व कपड़े ले गई। सूत्र बताते हैं कि मंजू वर्मा के पटना स्थित सरकारी आवास पर भी पुलिस की नजर है। गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में छापेमारी के दौरान सीबीआई को पूर्व मंत्री के घर से 17 अगस्त को अवैध 50 कारतूस मिले थे। इसी को लेकर सीबीआई ने मामला दर्ज कराया था। मंजू वर्मा के खिलाफ मंझौल की अदालत ने 31 अक्टूबर को वारंट जारी किया। तबसे वह फरार हैं।

इश्तेहार चिपका दो घंटे की पहले दी मोहलत और फिर हुई कुर्की
मंत्री के परिजन बोले- पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही पुलिस को घर में घुसने देंगे
पूर्व मंत्री के अर्जुन टोला स्थित आवास पर कुर्की के लिए पहुंची पुलिस टीम को वहां मौजूद परिजनों ने पूरी पड़ताल के बाद ही आवास में घुसने को कहा। बोले- पिछली दफा जैसी छापेमारी की कहानी दोहरानी नहीं चाहिए। कहीं फिर से कोई अवैध वस्तु न रख दे।
इधर, ब्यूटी पार्लरों में गई सीबीआई, बालिका गृह से किशोरियों को भेजे जाने का सूत्र तलाशा
बालिका गृह कांड की जांच कर रही सीबीआई टीम शनिवार को शहर के मोतीझील, छोटी कल्याणी, अमर सिनेमा रोड व जीरोमाइल के आधा दर्जन ब्यूटी पार्लरों में पहुंची। जानकारी के अनुसार सीबीआई अधिकारी बालिका गृह से किशोरियों की पार्लरों में सप्लाई का सूत्र तलाश रहे हैं।
पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम एसीजीएम प्रभात त्रिवेदी के न्यायालय से इश्तेहार व कुर्की का वारंट प्राप्त किया था। शनिवार को ढोल बजाकर मंजू वर्मा के आवास पर 10 बजे इश्तेहार चिपकाया गया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मंजू वर्मा को आत्मसमर्पण के लिए साढ़े 12 बजे तक का समय दिया था। इस बीच पुलिस ने कुर्की-जब्ती की पूरी तैयारी कर रखी थी। समय सीमा में मंजू ने सरेंडर नहीं किया, तो 12.45 में पुलिस ने मंजू वर्मा के आवास पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी।
Input : Dainik Bhaskar