पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को विधान परिषद कहा की, जो लोग भी शराब पीते हैं वे महापापी हैं व हिन्दुस्तानी नहीं हैं। बिहार विधानसभा से शराबबंदी कानून में बदलाव को मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने महात्मा गांधी का हवाला देते हुये ये बाते कही। बिहार विधान परिषद में मुख्यमंत्री ने कहा, ”कोई शराब पीने जाता है और जहरीली शराब पीकर मर जाता है, शराब बुरा बहुत बुरा हैं। शराबबंदी का अनुपालन होना चाहिए।”
हम नहीं मानते हिंदुस्तानी
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी कहा था कि, ‘शराब पीना बुरा हैं . बापू की भावना को अगर कोई नहीं मानता हैं तो हम मानते नहीं कि वह हिन्दुस्तानी हैं। वह काबिल तो हैं ही नहीं, वह महाआयोग्य हैं, महापापी हैं।
ज्ञात हो की बुधवार को विधानसभा ने बिहार मद्य निषेध व उत्पाद संशोधन अधिनियम-2022 को मंजूरी दे दी गई हैं। इसके तहत यदि पहली बार कोई बिहार मे शराब पीकर पकड़ा जाता हैं तो जुर्माना वसूल करके उसे छोड़ दिया जा सकता हैं।