अहियापुर थाना के एक गांव में बुधवार की देर रात एक महिला के साथ चार युवकों ने गैंगरेप का प्रयास किया। पीड़िता के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। बचाने पहुंची उसकी छोटी बहन की भी पिटाई कर बायां पैर तोड़ दिया। पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी। दोनों बहनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पीड़िता ने थाने में एफआईआर के लिए फर्द बयान दर्ज कराया है। उसने गांव के ही चार युवकों को आरोपित किया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शादी के बाद मायके में ही झोपड़ी बनाकर रहती है। गर्मी के कारण रात में घर के बाहर दरवाजे पर खाट पर सो रही थी। उसी दौरान आरोपितों युवकों ने गैंगरेप का प्रयास किया। सभी नशे की हालत में थे। विरोध करने पर पिटाई करने लगे। बचाने पहुंची छोटी बहन के साथ भी छेड़खानी की और उसका पैर तोड़ दिया। वहीं, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Input : Live Hindustan