एनएच 28 के संजय सिनेमा ओवरब्रिज पर सोमवार को चचेरे भाई के साथ जा रही मनियारी थाने के मधौल की मनीषा कुमारी बाइक से गिर गई। वह पीछे से आ रहे ट्रक के नीचे आ गई। ट्रक का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया। भाई पंकज ने जब तक बाइक रोकी, तब तक मनीषा की मौत हो चुकी थी। लेकिन, मां की ममता देखिए, बाइक से गिरते-गिरते मनीषा ने अपने ढाई साल के बेटे डब्बू को खुद से दूर फेंक कर उसे ट्रक की चपेट में आने से बचा लिया। डब्बू को हल्की चोटें आई। उधर, ट्रक चालक वाहन लेकर भाग निकला। दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर गश्ती पुलिस जीप से पहुंची, लेकिन महिला को मृत देख गाड़ी नहीं रोकी। इससे गुस्साए लोगों ने चांदनी चौक पुल पर बस खड़ी कर एनएच 28 को जाम कर दिया। मृतका के परिजन को मुआवजा देने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम रहने के कारण दोपहर ढाई बजे से शाम 7 बजे तक एनएच 28 पर वाहन नहीं चले। दोनों तरफ 5 किमी. में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आपदा प्रबंधन से 4 लाख रुपए देने के लिए मुशहरी सीओ को थानेदार अवनीश कुमार ने फोन किया, लेकिन सीओ के प्रतिनिधि को पहुंचने में साढ़े 4 घंटे लग गए। इस दौरान एनएच 28 पर परिचालन ठप रहने के कारण शहर से घर लौटने वाले बस व अन्य गाड़ी पकड़ने के लिए बेचैन रहे। कई लोग पैदल चांदनी चौक से भगवानपुर पहुंचे। इसके बाद ऑटो मिला। जाम में कई स्कूल बसें भी फंसी रहीं। थानेदार ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

मुशहरी सीओ के आने के इंतजार में सड़क पर बैठे रहे लोग, देर शाम पहुंचे प्रतिनिधि
एनएच-28 पर दोनों तरफ दोपहर ढाई से शाम 7 तक 5 किमी में लगीं वाहनों की कतारें
हादसे के तुरंत बाद गश्ती पुलिस वहां पहुंची लेकिन गाड़ी नहीं रोकने पर गुस्साए लोग
ढाई साल के डब्बू के पिता भी नहीं हैं, घर छोड़ कर अचानक हो गए थे गायब, अब तक पता नहीं चला
मनीषा की शादी गायघाट भुसरा के मनीष सिंह से हुई थी। लेकिन, शादी के एक साल के बाद से ही वह अचानक गायब हो गया था। अब तक उसका पता नहीं चल सका है। पति के गायब होने के बाद से वह मधौल स्थित मायके में ही रहती थी। उसे ढाई साल का एक पुत्र डब्बू है। सोमवार को अपने चचेरे भाई और पुत्र के साथ जीरोमाइल में ननद से मिलने गई थी। वहीं से लौटने के दौरान हादसा हो गया।
Input : Dainik Bhaskar
