नेशनल डेस्क/ रायपुर: रक्षाबंधन पर्व के बीच रायपुर की दामिनी सेन का वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने वह पैरों से भाई की कलाई पर राखी बांध रही हैं। न सिर्फ राखी बांधना बल्कि तिलक लगाने से लेकर आरती उतारने और मिठाई खिलाने तक का काम वह पैरों से ऐसे कर रही हैं। अब दामिनी 21 साल की हो गई हैं, वो अब भी पैरों से ही अपना पूरा काम करती है।

दामिनी के जन्म से ही नहीं हैं दोनों हाथ
रायपुर के पास बीरगांव की रहने वाली 21 साल की दामिन सेन के जन्म से ही दोनों हाथ नहीं हैं। वो सारा काम पैरों से ही करती हैं। दामिनी ने बताया कि वह हमेशा भाई के लिए खुद ही राखी खरीदती हैं। इसके लिए वो अपनी मम्मी या बहन की मदद लेना पसंद नहीं करतीं। अपने पैर के अंगूठे से भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं। दोनों पैरों से आरती उतारती हैं और पैरों से ही भाई का मुंह मीठा करवाती हैं। दामिनी सिर्फ हरिशंकर को ही नहीं, बल्कि अपने 5 ममेरे भाइयों को भी राखी बांधती हैं।
पहली बार रो पड़ी थी दामिनी
दामिनी ने बताया कि बचपन में होश संभालने के बाद जब पहली बार भाई हरिशंकर को राखी बांधने सामने आईं तो आंखों से आंसू छलके गए। थाली में राखी और मिठाई लेकर मां इनके सामने आई और बोल- चलो भाई को राखी बांधो, दामिनी कशमकश में पड़ गई, मां समझ गईं और बोलीं बेटा तुम ये कर सकती हो, तुम यूनीक हो। फिर दामिनी पैर की अंगुलियों से राखी के दोनों किनारों को पकड़ा और भाई की कलाई पर राखी रखकर उसमें गांठ लगा दी। पांच मिनट की जद्दोजहद के बाद जब गांठ लग गई तो मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे।
वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं दामिनी
दामिनी अपने पैरों से बहुत तेज पेंटिंग बनाती हैं। ये 1 घंटे में 38 पेंटिंग बनाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। दामिनी पढ़ने में भी होनहार हैं और अपने कॉलेज में हमेशा अव्वल रहती हैं।
Input : Dainik Bhaskar