मिथिला पेंटिंग करने वालों के लिए अच्छी खबर है. जी हां…मधुबनी रेलवे स्टेशन को मिथिला पेंटिंग से सजाने वाले कलाकारों को रेलवे सम्मानित करेगी. दरअसल जिन कलाकारों ने मधुबनी रेलवे स्टेशन को सजाने और संवारने का काम किया है. रेलवे स्टेशन को मधुबनी पेंटिंग से एक नया लुक दिया है. उन्हें अब सम्मान मिलने का वक्त आ गया है. रेलवे ने इस बात की घोषणा की है.

आपको बता दें कि जेडीयू महासचिव संजय झा ने कलाकारों को सम्मानित करने वाली बात की जानकारी दी. संजय झान ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद उन्होंने ट्विटर के माध्यम से लोगों को इस बारे में बताया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर कलाकारों को सम्मान दिए जाने की बात शेयर की है. संजय झा ने कलाकारों को सम्मानित करने के बारे में मंगलवार को रेल मंत्री से मुलाकात की.
जेडीयू नेता ने कहा कि हाल के दिनों तक मिथिला पेंटिंग घर के ड्राइंग रूम या उपहार देने तक सीमित थी. मिथिला पेंटिंग के कलाकारों के द्वारा मधुबनी रेलवे स्टेशन को सजाकर इसे पहली बार सही मायने में पब्लिक डिस्प्ले में लाया गया. इसके लिए कलाकारों ने मेहनताना तक नहीं लिया. इस खूबसूरत पहल के लिए कुछ कलाकारों को सम्मानित भी किया गया, लेकिन बड़े पैमाने पर कलाकार सम्मान से वंचित रह गए.
जेडीयू महासचिव ने मंगलवार को दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष इस मुद्दे को रखा तो उन्होंने हैरानी जाहिर की. रेल मंत्री ने तुरंत महाप्रबंधक (जीएम) से बात की और उन तमाम कलाकारों को सम्मानित करने का आदेश दिया जो इस सामाजिक पहल को अंजाम तक पहुंचाए. पीयूष गोयल ने जीएम से कहा कि डीआरएम रेल मंत्री की तरफ से तमाम कलाकारों को सम्मानित करेंगे.
Input:Live Cities