नालंदा मे मंगलवार की दोपहर सीएम नीतीश कुमार की एक जन संवाद कार्यक्रम धमाका की घटना सामने आई हैं। दरअसल आयोजन के दौरान लोगों से मिल रहे नीतीश कुमार के सामने एक युवक ने पटाखा फोड़ दिया जो नीतीश कुमार से करीब पांच से छह फीट दूर गिरा। इससे कारपेट भी जल गई। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। लोगो को लगा की फायरिंग की गई हैं और लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि बाद में पटाखा फोड़ने की बात सामने आई।
राष्ट्रीय मुद्दे पर सीएम नितीश का ध्यान आकृष्ट कराना चाह रहा था
इस घटना के बाद मौके से पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है। उसकी पहचान नालंदा जिला के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यारगंज निवासी 22 वर्षीय शुभम आदित्य के रूप में हुई हैं। वहीं पूछताछ में आरोपित शुभम ने कहा कि, वह राष्ट्रीय मुद्दे पर सीएम नितीश का ध्यान आकृष्ट कराना चाह रहा था। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों का आवेदन ले रहे नीतीश ने जब उसकी नहीं सुनी तो उसने ऐसा किया।
खोजी कुत्ते भी सूंघ नहीं पाए विस्फोटक
नालंदा में हुई इस घटना के बाद सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। क्योंकि कोई शरारती तत्व माचिस व विस्फोटक लेकर डी एरिया में घुस कैसे गया, सुरक्षाकर्मियों को भनक तक नहीं लगी। नियमानुसार, सीएम के कार्यक्रम से पूर्व श्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता स्थल का निरीक्षण करते हैं। कार्यक्रम पूरा होने तक दोनों स्क्वायड वहीं पर मौजूद रहते हैं। इस घटना के बाद दोनों दस्ता की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। खोजी कुत्ते भी विस्फोटक को सूंघ नहीं पाए।