नगर निगम सफाईकर्मी से विवाद महंगा पड़ा स्थानीय निवासी को। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नगर निगम सफाईकर्मी ने विवाद सुलझाने वाले के मुख्य द्वार को क्षतिग्रस्त करते हुये ट्रैक्टर का पूरा कचरा द्वार के समक्ष ही डाल दिया।

जानकारी के अनुसार बीती देर रात लगभग 2 बजे मिठनपुरा थाना क्षेत्र के दीवान रोड निवासी अशोक सिंह के परिजनों ने सड़क पर हंगामा सुना। बाहर निकल कर देखा तो एक नगर निगम कर्मी मुकेश नामक स्थानीय व्यक्ति से झगड़ा करते नजर आया।
यह विवाद कूड़ा उठाने को लेकर शुरू हुआ था स्थानीय निवासियों के साथ अशोक सिंह और उनके परिजनों ने मामला सुलझाते हुये दोनों पक्षों को शांत करा दिया। इसके बाद झड़प में शामिल व्यक्ति मुकेश अशोक सिंह के घर के पास आकर विवाद की बात बताने लगा। जिसे सफाईकर्मी ने समझा कि उक्त घर उसी व्यक्ति मुकेश का है। जिस पर अहले सुबह कचरों से भरा ट्रैक्टर अशोक सिंह के घर पर लाकर कचरा फेंक दिया और ट्रैक्टर बैक करने के क्रम में उनकी दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया,दिया, जिससे मेन गेट का हैण्डल कब्जा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
अशोक सिंह के पुत्र मुक्कु ने बताया कि वार्ड पार्षद ने भी कूडा उठवा देने की बात कही, पर उक्त सफाईकर्मी के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर चुप हो गये और कहा कि यह तो झगड़े के फलस्वरूप ऐसा हुआ है।
इस संबंध में मुजफ्फरपुर नगर निगम के महापौर सुरेश कुमार ने बताया कि रात दो बजे कूड़ा उठाने के विवाद को लेकर सफाई कर्मी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया और सफाई कर्मी के साथ मारपीट की गई है जो गलत है। उन्होंने रविवार छुट्टी का दिन होने का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले को मैं स्वयं देख रहा हूं। अशोक सिंह के आवास के मुख्य द्वार पर कूड़ा डालने की बात पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की और कहा गृह स्वामी के द्वारा मुझे ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। जबकि अशोक सिंह के पुत्र मुक्कु ने महापौर को सूचना देने की बात कही है।
वार्ड 35 के स्थानीय निवासी राहुल सिंह ने बताया की बात चाहे जैसा हो पर नगर निगम सफाई कर्मी के द्वारा इस तरह के घृणित कार्य को अंजाम दिया गया है जो कि निंदनीय है। किसी और से विवाद के कारण सफाई कर्मी ने किसी अन्य के मुख्य द्वार को कचरा से भर कर जाम कर दिया गया और दीवार के साथ साथ मुख्य द्वार को भी क्षति ग्रस्त कर दिया गया है। अगर इसका त्वरित निदान नहीं होता है हम सब जिलाधिकारी महोदय से इसकी शिकायत करेंगे।
मोहल्ले वाले और घरवाले कचरे की गंदगी और बदबू से परेशान है लेकिन मुजफ्फरपुर नगर निगम प्रशासन इस बाबत अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।