काजी मोहम्मदपुर थाना के अघोरिया बाजार स्थित एक मार्ट का शटर तोड़कर शनिवार की देर रात चोरों ने 10 लाख की संपत्ति चुरा ली। चोरों ने कैश काउंटर को क्षतिग्रस्त कर नकदी उड़ा ली। इसके अलावा जिंस पैंट, टी-शर्ट, बैग व अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया।

रविवार को इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की। इस संबंध में मार्ट के मैनेजर अभय कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि चोरों ने मार्ट के सीसीटीवी का तार काट दिया था। वहीं, थानेदार सतेंद्र सिन्हा ने बताया कि जांच की जा रही है।
Source: Live Hindustan
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏