सदर अस्पताल में डेंगू की एलाइजा जांच होगी। इसके लिए सदर अस्पताल में मशीन आ गई है। इसके साथ 96 किट भी बीएमएसआईसीएल ने भेजी है। मशीन ब्लड बैंक में रखी गई है।

सदर अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि एक से दो दिन में मशीन इंस्टॉल कर दी जाएगी। इसके लिए इंजीनियर को सूचना दी गई है। मशीन से जांच करने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद सदर अस्पताल में डेंगू की एलाइजा जांच की जाएगी। अबतक एलाइजा जांच के लिए एसकेएमसीएच को सैंपल भेजना पड़ता था।

डेंगू वार्ड में छह मरीजों का चल रहा इलाज एसकेएमसीएच में गुरुवार को जांच में डेंगू के पांच नये मरीज मिले। इनमें एक सकरा का रहने वाला है। डेंगू के नये मरीज मिलने से जिले में पीड़ितों की संख्या अब 48 हो गई है। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि डेंगू के दो नये मरीज भी भर्ती किए गए हैं। डेंगू वार्ड में अभी छह मरीजों का इलाज चल रहा है। बुधवार को दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था।

Source : Hindustan

tanishq-muzaffarpur

ramkrishna-motors-muzaffarpur

nps-builders

Genius-Classes

Previous articleकिराए में लगी ‘आग’ : दिवाली पर पटना जाने से सस्ता है दुबई और बैंकॉक जाना
Next article‘एक समय था जब मैं उनका सम्मान करता था,’ प्रशांत किशोर के दावे पर बोले नीतीश कुमार