जिले की मतदाता सूची में इस वर्ष करीब तीस हजार नए वोटर शामिल होंगे। हालांकि, कुल वोटरों के शामिल होने की संख्या में इससे कम होगी। क्योंकि इस वर्ष बड़ी संख्या में वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए भी आए हैं। वहीं एक भी एनआरआइ (अप्रवासी भारतीय) ने जिले की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का आवेदन नहीं दिया।

औराई विधानसभा में नाम जोडऩे के सर्वाधिक आवेदन

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार इस अभियान में 56 हजार से अधिक विभिन्न आवेदन आए। इसमें मतदाता सूची में नाम जोडऩे के लिए सबसे अधिक आवेदन औराई विधानसभा से आए। वहीं सबसे कम सकरा विधानसभा में ये आवेदन आए। नाम काटे जाने के लिए सर्वाधिक आवेदन कांटी तो सबसे कम नगर विधानसभा क्षेत्र से आए। संशोधन के मामले में भी काफी आवेदन आए। आश्चर्यजनक तरीके से करीब छह हजार वोटर अपने बूथ में परिवर्तन करना चाह रहे।

CLICK ON IMAGE FOR MORE DETAILS

विधानसभावार आए आवेदनों की सूची

विधानसभा फॉर्म छह सात आठ आठ ए

गायघाट 1620 1375 369 00

औराई 3498 2030 634 00

मीनापुर 2871 1636 316 00

बोचहां 3089 2229 562 258

सकरा 2412 2009 464 21

कुढऩी 2585 977 772 295

नगर 2906 702 302 14

कांटी 3322 2398 686 183

बरूराज 3116 2084 741 00

पारू 2555 1352 564 00

साहेबगंज 2984 1632 595 00

कुल 30958 18370 6005 771

Input : Dainik Jagran

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

Previous articleपिता लालू से मिलने रांची गए तेजप्रताप, कहा-तलाक लेंगे, घुट-घुटकर नहीं जी सकते
Next articleमुज़फ़्फ़रपुर : निज़ी स्कूल बस की चपेट में आया डिलीवरी मैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here