यहां पर कोर्ट में पेशी के लिए शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय कारा से कैदियों को लाया गया था. इसी में से आये एक कैदी ने आत्महत्या की कोशिश की. कैदी मो. जुमन मियां ने कोर्ट हाजत में आत्महत्या करने की कोशिश की.

इस दौरान कैदी ने ब्लेड से गला काट लिया. आनन-फानन में इलाज के लिए मो. जुमन मियां को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि मो. जुमन मियां कांटी थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर का रहने वाला है और चोरी के आरोप में जेल में बंद है.

यह पहली बार नहीं है जब जुमन मियां ने आत्महत्या की कोशिश की है. पूर्व में भी जुमन मियां गाला काट कर आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका है.

Previous articleयह है दुनिया की सबसे अनोखी गाय, गिनीज बुक में दर्ज हो चुका है नाम
Next articleबिहार रणजी टीम के गेस्ट प्लेयर बने प्रज्ञान, कहा: बिहारी बनकर टीम को बनाऊंगा चैंपियन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here