मुजफ्फरपुर के नगर विकास की योजना से जुड़ी हुई करीब एक दर्जन से अधिक योजनाओं का बिहार के उपमुख्यमंत्री के द्वारा कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. जिसमे मुजफ्फरपुर शहर को जल जमाव से निजात दिलाने के लिए एक सिवरेज ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण की योजना भी शामिल है.

शहर में 350 करोड़ की लागत वाली विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नगर विकास से जुड़ी इन योजनाओं के धरातल पर उतरने से शहर को इसका बड़ा लाभ होगा. जिसमें शहर को जल जमाव की हो रही समस्या से भी निजात मिलेगी. इस उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय और मुकेश साहनी भी उपस्थित रहे.

इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि नल जल योजना के तहत सड़कों को तोड़ा गया है. अगर पाइपलाइन वहां पर लग चुका है तो उनकी मरम्मती को लेकर 15 अक्टूबर का समय दिया गया है. अगर ऐसा नहीं होता है तो विभाग अधिकारियों पर कार्रवाई करेगी. बता दें कि उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के आम सभा की बैठक में भाग लेने आज उपमुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर पहुंचे थे.

Source: Live Cities

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Previous articleबिहार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए की जायेगी पहल, बिहार फाउंडेशन की बैठक में बोले तारकिशोर
Next articleभारत बंद आज, आने-जाने में होगी आपको परेशानी, बिहार पुलिस का अलर्ट