मुजफ्फरपुर. चंदवारा के भोला चौक के पास बाइकर गैंग द्वारा एक महिला से लूट की घटना सामने आई हैं । दरअसल जेल चौक के समीप रहने वाली महजबीन आरा सोमवार शाम करीब चार बजे बैंक से 51 हजार 500 रुपये निकालकर घर लौट रही थी। इसी दौरान भोला चौक के पास पीछे से बाइक सवार युवको ने पर्स झपट सारा पैसा लेकर भाग गए।
नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई
महिला ने इस घटना के बाद दो बाइक सवार युवकों के खिलाफ मंगलवार को नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई हैं। उन्होने बताया की, सोमवार को शाम करीब चार बजे बैंक से 51 हजार 500 रुपये निकालकर घर लौट रही थी। इस दौरान भोला चौक के पास पीछे से दो बाइक सवार युवक पर्स झपट कर भाग गए। पर्स में पैसो के आलावे दो आधार कार्ड, चेकबुक, दो पासबुक व एक मोबाइल था। वहीं इस मामले पर नगर थानेदार अनिल कुमार ने कहा हैं की, एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही हैं।