छठ घाटों पर पटाखा फोड़ने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। घाटों पर काफी भीड़ होती है। धमाके की आवाज से भगदड़ मचने की संभावना रहती है।

nps-builders

डीएम ने सभी एसडीओ व डीएसपी को निर्देश दिया है कि छठ घाटों पर पटाखा फोड़ना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सभी बीडीओ, सीओ व थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष बनाने का निर्देश दिया है। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष पर्व की अवधि में लगातार चालू रहेंगे। छठ घाटों पर बच्चों व महिलाओं को नौका विहार नहीं करने का निर्देश जारी किया गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आपदा मित्र का भी आवश्यक सहयोग लेने के लिए कहा गया है। महत्वपूर्ण घाटों के 200 मीटर पर पार्किंग की व्यवस्था होगी।

Source : Hindustan

tanishq-muzaffarpur

ramkrishna-motors-muzaffarpur

Genius-Classes

Previous articleपाकिस्तान के खिलाफ विराट की पारी पर बोले पूर्व हेड कोच “चुप करा दिया न सबको”
Next articleमोकामा उपचुनाव में अनंत सिंह की पत्नी के लिए प्रचार करेंगे नीतीश-तेजस्वी और ललन सिंह