मुजफ्फरपुर : तेज गर्मी के साथ जिले में आग लगने की घटनाएं भी आजकल खूब हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में आगलगी के कारण 50 से अधिक परिवार के सिर पर से छत हट गया हैं और करीब 80 लाख से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गयी हैं। कई इलाको मे तबाही का मंजर देखने को मिला हैं।
आपातकालीन नम्बर किया गया जारी
जिले मे हो रहे लगातार आगलगी के बीच अब मुजफ्फरपुर पुलिस की तरफ से आपातकालीन नम्बर जारी किया गया हैं। जिसमे जिले के सभी थानों में तैनात अग्निशमन विभाग के कर्मियों व होमगार्ड जवानों का नम्बर शामिल हैं।
नंबर सेव करने की की गई अपील
नंबर जारी के करने के साथ हीं प्रशाशन द्वारा ये भी अपील की गई हैं कि उक्त नम्बर को अपने-अपने मोबाइल में सेव कर लें। और आग लगने की घटना होते हीं तुरंत अपने सम्बन्धित थाना में तैनात कर्मी को सूचना दें। ताकि वह अविलम्ब मौके पर पहुंच कर आग को बुझा सके। वहीं एसएसपी जयंतकांत ने लोगों से अपील करते हुए कहा की, लोग खुद से भी सावधानी बरतें। और आग लगने पर दिए गए नम्बरों पर फौरन सूचित करें।
देखें जारी किया हुआ नंबर –
- सकरा में मनोज कुमार : 9525115255,
- मिठनपुरा में जितेंद्र कुमार- 9708420735,
- मुशहरी में दीपक कुमार राय- 8084464457,
- बेला बियाडा मनू कुमार- 9608181209,
- विश्वविद्यालय में दीपक कुमार- 8862916119
- अहियापुर में मिथिलेश कुमार- 8873314776
- मीनापुर में राजेश कुमार- 7903165577
- सिवाईपट्टी में निशार अंजुम-9576987013
- गायघाट में सूरज सम्राट- 9955836666
- औराई में दीपक कुमार- 9122703541
- पताही हवाई अड्डा पर जगत कुमार- 7050468572
- करजा में इजहार आलम- 7631853312
- कांटी में गुलाब चंद भारती- 8933806015
- साहेबगंज में अभिजीत कुमार- 8936861511
- पारू में कुंदन कुमार- 8210892591
- सरैया में सुमित कुमार-9334707075
- कथैया में युवकर भारती- 947251096,
- मोतीपुर में फिरोज अनवर- 8294111086
input : Dainik Bhaskar