आपने शादी में जूते चोरी के रस्म के बारे में तो सुना होगा। यह एक आम रिवाज बन चुका हैं। अक्सर मंदिरों के बाहर से भी जूते चप्पल चोरी हो जाते हैं। लेकिन एक दिलचस्प घटना ट्रेन में घट गई। जहां सफर के दौरान एक शख्स के नए जूते चोरी हो गए। लेकिन आश्चर्य की बात ये हैं कि जूते चोरी होने पर वह शख्स चुपचाप नहीं रहा बल्कि उसने रेल मदद ऐप से लेकर रेल थाना पुलिस तक शिकायत कर दी। युवक की प्राथमिकी पर रेल थाना पुलिस मुजफ्फरपुर व मुरादाबाद अब यात्री के चोरी हुए जूते व चोर को ढूंढने में लग गई हैं।

दरअसल, जूता चोरी की यह घटना जयनगर क्लोन स्पेशल ट्रेन संख्या 04652 में 28 अक्टूबर की रात मुरादाबाद के निकट घटी।सीतामढ़ी के बाजपट्टी के बलगांव दक्षिणी के राहुल कुमार झा का जूता सफर के दौरान चोरी हो गया। इसके लिए उसने 29 अक्टूबर को रेल थाना मुरादाबाद में सनहा दर्ज कराया। सनहा के आधार पर मुजफ्फरपुर रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई । राहुल मुताबिक वह अंबाला में बायो टेक्नालाजी की पढ़ाई पूरी कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है।उसने जुलाई में ब्रांडेड कंपनी के एक हजार के जूते खरीदे। लेकिन 28 अक्टूबर को घर आने के समय उसने उसे पहली बार पहना। 28 को मुजफ्फरपुर आने के लिए जयनगर क्लोन स्पेशल ट्रेन के बी-चार के बर्थ नंबर-51 पर यात्रा कर रहा था। मुरादाबाद से ट्रेन के कुछ देर चलने के बाद उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि बर्थ के नीचे रखा उसका जूता गायब है। उसने इसकी शिकायत रेल मदद ऐप पर की। इसके बाद उसने रेल थाना मुजफ्फरपुर का रेफरेंस देते हुए मुरादाबाद में सनहा दर्ज कराया।
वहीं इस वाकया पर रेल थाना पुलिस थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने कहा कि यात्री राहुल कुमार झा की ओर से मुरादाबाद में दर्ज सनहा के आधार पर मुजफ्फरपुर में जीरो प्राथमिकी दर्ज की गई है। चोरी हुए जूते व चोर को ढूंढने में थाना पुलिस के तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा।