मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना के अंतर्गत आने वाला धरहरवा पंचायत के धरहरवा गाँव मे बीते शुक्रवार रात 12 बजे के करीब 55 वर्षीय किसान राजकिशोर साह की आग मे झुलसने से मौत हो गई। इस हादसे मे 2 मवेशी भी मर गए। दरअसल मृतक राजकिशोर साह घर के पीछे बथान में अलाव की चिंगारी से आग लग गई थी। और मवेशियों को बचाने के दौरान राजकिशोर साह पर जलती टाट गिर गई जिससे वो झुलस गए।

आग से झुलसकर 2 मवेशी भी मर गए

ग्रामीणों के अनुसार यह घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की हैं । मृतक किसान राजकिशोर साह के घर के पीछे मवेशियों के लिए बथान था। और उसमे आग लगने पर मवेशियों को बचाने गए राजकिशोर गंभीर रूप से आग मे झुलस गए। जिसके बाद गाँव के मुखिया पति प्रमोद पूर्वे व गाँव के अन्य लोग उन्हें एसकेएमसीएच (SKMCH) ले गए, जहाँ उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका शरीर 70 प्रतिशत झुलस गया था। आग से झुलसकर एक गाय व बैल भी मर गए। और एक गाय गंभीर रूप से जख्मी हैं। इस आगलगी मे अनाज, कपड़ा, फर्नीचर व नकदी समेत 5 लाख की क्षति का अनुमान हैं। मृतक किसान की पत्नी जयकल देवी रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं। उनके परिवार की ओर से थाना व अंचल को आवेदन देकर तत्कालीन सहायता की मांग की गई हैं ।

सीओ ने मदद का आश्वाशन दिया

शनिवार दोपहर मे बाद मृतक किसान का शव पोस्टमार्टम के बाद गाँव पहुंचा। जिसके बाद पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लग गया था। और सीओ (CO) रामानंद सागर ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया हैं और पीड़ित परिवार को सभी सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Previous articleमुजफ्फरपुर : प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री मे ब्लास्ट
Next articleयूक्रेन मे फंसे बिहारी छात्र विडियो के जरिये वतन वापसी के लिए सीएम नितीश से लगा रहे गुहार