मुजफ्फरपुर और इसके नजदीकी थाना क्षेत्रों में बेखौफ अपराधियों पर नकेल कसने के लिये वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर एएसपी अभियान और एसडीपीओ सरैया के संयुक्त अभियान में एक बड़े लुटेरे गिरोह का उद्भेदन करते हुये चार पेशेवर लुटेरों को अवैध हथियारों, व बाईक के साथ साहेबगंज से गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साहेबगंज थाना के मामा डेयरी के निकट लूटपाट की नीयत से जुटे अपराधियों के जमावडे़ की गुप्त जानकारी पुलिस को मिली थी। साहेबगंज थाना की गश्ती ने कार्रवाई करते हुये चार युवकों को मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों के पास से चार देसी पिस्तौल, 315 बोर के 7 राउंड जिंदा गोली, 6 मोबाईल फोन समेत 3 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।

वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने इस बाबत बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये शातिर लुटेरों में धारोपली का कुंदन सिंह, सितुआही रामपुर का विक्की कुमार, रामपुर असली का नितेश पटेल एवं चकवा जगदीश गाँव का सचिन कुमार शामिल है। उन्होंने बताया कि ये सभी शातिर पेशेवर लुटेरे हैं और पूर्व में लूट के कई कांडों में जेल भी जा चुके हैं।
एटीएम कैश वैन लूट मामले के साथ, मोतिहारी जिला के पेट्रोल पम्प लूट सहित, बरुराज में आइडीएफसी बैंक लूट समेत कई अपराधों में इनकी संलिप्तता रही है।

एसएसपी के अनुसार साहेबगंज के केशव चौक के पास दो महीने पूर्व 9 अगस्त के दोपहर एटीएम गार्ड की हत्या कर 18 लाख लूटने वाला विक्की अपने गांव सतुआही रामपुर में आलीशान मकान बनवा रहा था. उसने लूट की राशि से एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, मोटर, इनवर्टर समेत सुख सुविधाओं के कई समान खरीदे थे. साथ ही कई लोगों का कर्ज भी चुकाया था. गार्ड की हत्या कर 18 लाख रुपये लूट की घटना को विक्की ने अपने भाई के साथ मिलकर अंजाम दिया था. सीसीटीवी में फुटेज कैद होने के बाद विक्की व उसके भाई ने जो कपड़ा पहना था उसे एक झोला में डालकर नहर में फेंक दिया था. यह खुलासा स्पेशल टीम के हत्थे चढ़े विक्की कुमार ने किया है. उसने पुलिस को बताया कि अत्यधिक कर्ज होने के कारण उसने अपने भाई के साथ मिलकर एटीएम से कैश लूट की योजना बनायी थी.

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ के आधार पर उनके अन्य साथियों को पकड़ने हेतु छापेमारी कर रही है।

18 लाख लूट का सीसीटीवी फुटेज
Previous articleप्रेम-प्रसंग का मामला बता रही पुलिस
Next articleसुप्रीम कोर्ट ने ब्रजेश ठाकुर को पटियाला जेल शिफ्ट करने के आदेश दिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here