जिले के कांटी थाना क्षेत्र स्थित रेपूरा हाई स्कूल के समीप बेखौफ अपराधियों ने शनिवार रात को एक निजी बैंक मे काम करने वाले युवक को गोली मारकर हत्या कर दी । अपराधियों ने हत्या के बाद बाइक, मोबाइल व लैपटॉप भी भाग गए।

मृतक की पहचान शशि रंजन उर्फ सिंकू पाठक के रूप मे हुई हैं वो एक बैंक मे काम करते थे। जानकारी के मुताबिक, शशि रंजन ड्यूटी खत्म होने के बाद शहर से अपने गाँव रेपुरा लौट रहे थे। और इसी दौरान अपराधियों ने रेपूरा हाई स्कूल के समीप उनकी बाइक, मोबाइल व लैपटॉप लूटकर उनके सिर मे गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान वे हेलमेट भी पहने हुये थे ।

शशिरंजन मूल रूप से पूर्वी चंपारण के मेहसी के रहनेवाले थे। उनका पूरा परिवार रेपुरा गांव स्थित ननिहाल में बस गया हैं। वहीं ग्रामीणों का आरोप हैं कि सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। इससे आक्रोशित रेपुरा गांव के लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर रात साढ़े 11 बजे तक सड़क जाम रखा। कांटी थानेदार संजय कुमार मौके पर पहुंचे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशितों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर एसकेएमसीएच मे पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

वहीं इस घटना पर एसएसपी जयंतकांत का कहना हैं की, साजिश के तहत हत्या और लूट दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही हैं। सर्विलांस सेल की टीम जांच में जुटी हुई हैं। हाल में जेल से निकले अपराधियों को जांच के दायरे में लिया गया हैं।

Previous articleबिहार पुलिस एकेडमी में अब हर ऑफिसर को दी जाएगी तैराकी की ट्रेनिंग; 2.42 करोड़ की लागत से बना स्वीमिंग पूल
Next articleताजमहल को तेजो महालय बताकर भाजपा नेता ने हाईकोर्ट में दर्ज की याचिका; 10 मई को होगी सुनवाई