अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया गांधीनगर मोहल्ला में एक महिला को जिंदा जलाकर मार डाला गया। घटना के बाद पुलिस ने महिला के ससुर व सास को हिरासत में ले लिया है।

पति व उसकी दूसरी पत्नी घटना के बाद फरार हैं। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।

बताया जाता है कि बरूराज की वंदना कुमारी की शादी वर्ष 2005 में साहेबगंज के सोबइयां के मूल निवासी कृष्णनंदन सिंह से हुई थी। वह अभी विदेश में नौकरी करता है। शादी के वर्षो बाद मां नहीं बनने के कारण वंदना के पति ने वर्ष 2012 में दूसरी शादी कर ली। उससे दो संतान हैं। एक सप्ताह पूर्व कृष्णनंदन सिंह विदेश से अहियापुर स्थित आवास पर आया था वंदना के परिजनों ने बताया कि परिवार में किसी कारण से कलह बना रहता था।

आशंका जताई गई कि मंगलवार को ससुराल के सभी लोगों ने मिलकर उसे जिंदा जला दिया। पिता सचितानंद सिंह के बयान व शक के आधार पर पुलिस ने ससुर राम एकबाल सिंह एवं सास प्रभावती देवी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई को देखकर पति व सौतन घर से दोनों बच्चों के साथ फरार हो गए हैं।

Input : Dainik Jagran

Previous article‘नीतीश जी, आशा है इस वक़्त आप चैन से सो रहे होंगे, सीवान में 4 साल की बच्ची से गैंगरेप हुआ है’
Next articleबाथरूम में रखी गंदी प्लास्टिक बाल्टी और मग को बस दो मिनट में ऐसे चमकाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here