सदर थाना क्षेत्र के डुमरी फोरलेन के पास बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखा झारखंड के गढ़वा जिला के चमरही के अनुज शर्मा से 1500 रुपये व मोबाइल लूट लिया। विरोध पर पिस्तौल की बट से प्रहार का उसका सिर फोड़ दिया। स्थानीय लोगों के पहुंचने पर बदमाश फरार हो गए। घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोरलेन निर्माण में मजदूरी करता है अनुज
घायल अनुज शर्मा ने बताया कि वह डुमरी में फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी में काम कर रहा है। गोरबसही स्थित मधौल मठ के पास किराये के कमरे में रहता है। शुक्रवार को वह डुमरी से अपने कमरे पर पैदल ही जा रहा था।
उसके पास तीन दिनों की मजदूरी के 1500 रुपये थे। बताया कि दोनों बदमाश उसके आगे आए और बाइक रोक दी। उसकी कनपटी में पिस्टल सटा कर रुपये व मोबाइल मांगा। विरोध पर पिस्तौल की बट मार कर सिर फोड़ दिया। दोनों बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक से थे और चेहरे पर मास्क लगाए थे।
Source: Dainik Jagran
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏