शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन मंगलवार की सुबह सभी पूजा पंडालों में पूजन व प्राण प्रतिष्ठा के बाद मां दुर्गा का पट खुल गया। इसके साथ ही पूजा पंडालों व देवी मंदिरों में मां के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार को नवरात्र की सप्तमी तिथि पर मां के कालरात्रि स्वरूप की आराधना में सभी लीन हो गए। मान्यता है कि इनके पूजन से शत्रुओं का नाश होता है और प्राणी समस्त बाधाओं पर विजय पा लेते हैं। शंख, झाझ मृदंग व घंटे की ध्वनि से गांव से शहर तक माहौल भक्तिमय बन गया है।

इन जगहों पर तैयार हुई है मां की भव्य प्रतिमा

गोला बाजार स्थित मां दुर्गा स्थान में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा बनी है। यहां मां दुर्गा राक्षस का वध करतीं दिख रहीं हैं तो दोनों तरफ दो सिंह दो अन्य राक्षसों को मार रहा है। हरिसभा चौक पर केदारनाथ मंदिर के स्वरूप में बना पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है तो अघोरिया बाजार चौक पर अलग अंदाज में बना पंडाल मनमोहक लग रहा है। आरडीएस कालेज, छाता चौक, लेनिन चौक, पंकज मार्केट, माड़ीपुर, दीवान रोड, सिकंदरपुर, सरैयागंज समेत कई अन्य चौक चौराहों पर मां का दरबार सजा हुआ है।

वालेंटियर्स सक्रिय, एनसीसी कैडेट्स भी कर रहे सहयोग

पूजा पंडालों में भारी भीड़ उमड़ रही है। इसे नियंत्रित करने के लिए पूजा समिति के वालेंटियर्स लगातार सक्रिय हैं। वे लोगों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। रमना स्थित देवी मंदिर में एनसीसी के कैडेट्स ने मोर्चा संभाल रखा है। कतारबद्ध होकर लोगो को प्रवेश करने और बाहर निकलने तक सहयोग कर रहे हैं।

Source: Dainik Jagran

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Previous articleटी-20 वर्ल्ड कपमें मेंटर की भूमिका के लिए कोई फीस नहीं लेंगे धोनी, जय शाह ने किया शुक्रिया
Next articleदीपावली व छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में बढ़ी भीड़, जान‍िए क‍िन ट्रेनों में सीटें खाली