मुज़फ़्फ़रपुर में अस्पताल कर्मी का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद हुआ है. वहीं परिजनों का आरोप है कि तीन दिनों से हत्या कर शव को निजी नर्सिंग होम के छत पर रखा गया था. मामला ज़िला के काजीमहमदपुर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक का है.

बता दें कि मामला ज़िला के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम की है. नर्सिंग होम के स्टाफ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. वहीं जब पुलिस शव को देखने के लिए पहुंची तो देखा कि शव पूरी तरह सड़ चुका है. मृतक की पहचान पंकज कुमार पिता किशन देव राय के रूप में हुई है. मृतक ज़िला के सकरी सरैया का रहने वाला था.
परिजनों ने बताया कि पंकज पिछले पांच महीने से इसी अस्पताल में काम करता था. वहीं गत 3 दिनों से लापता था. परिजनों ने जब अस्पताल में आकर पूछा तो कर्मियों ने बताया था कि उन्हें पंकज के बारे में कुछ पता नहीं है. वहीं आज अचानक आस पास बदबू फैल आ रहा था. जब लोगों ने छत पर जाकर देखा तो शव रखा हुआ था. आनन-फानन में लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया.
वहीं पुलिस और एफएसएल की टीम जांच कर रही है. काजी मोहमदपुर थानाअध्यक्ष राम कुमार ने बताया कि परिजनों के द्वारा सूचना मिली थी कि उनका लड़का पिछले तीन दिनों से गायब है. जिसकी छानबीन की गई तो अस्पताल के छत पर एक डेडबॉडी मिली है. उसकी जांच की जा रही है. हत्या के साथ साथ अन्य बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है.
Input:Live Cities